हिसार । हरियाणा में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. बहुत बड़ी संख्या में एक के बाद एक कोरोना मरीज़ पाए जा रहे हैं. अस्पतालों की हालत भी दयनीय हो गई है. चिकित्सा सुविधाओं का अभाव है. मरीजों को ऑक्सीजन, वेंटिलेटर एवं दवाइयां उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं. ऐसे में कई लोग कोरोना मरीजों की सहायता करने के लिए आगे आ रहे हैं.
कोरोना महामारी के इस काल में जिला राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा की टीम ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ने पर सिलेंडर मुहैया करवा रही है. टीम दीपेंद्र के सहयोगी जिला सोशल मीडिया प्रभारी युवा कांग्रेस नरेश यादव और देवेंद्र श्योराण की ओर से यह सहायता पहुंचाई जा रही है.
धन्यवाद भाई। https://t.co/UIBvfVqnbK
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) May 1, 2021
2 दिन पहले मरीजों द्वारा टीम दीपेंद्र हुड्डा को ट्वीट किया गया कि उन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता है तो ऑक्सीजन सिलेंडर रात को ही उनके घर पर पहुंचा दिया गया. एसडीओ नारायण प्रकाश को ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता पड़ी तो निगम के कर्मचारियों ने सबसे पहले टीम दीपेंद्र से संपर्क किया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!