दीपावली के बाद बढ़ेगा कोरोना का कहर, जाने क्या है कारण

हिसार | जिस प्रकार से लोग बिना मास्क का उपयोग किए आसानी से सड़कों पर घूम रहे हैं और उचित दूरी बनाए गए बिना ही एक दुसरे के संपर्क में आ रहे हैं, ऐसे में सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का उल्लंघन हो रहा है. इस स्थिति को मध्य नजर रखते हुए चिकित्सा विशेषज्ञ दिवाली के बाद कोरोना की दूसरी लहर की आशंका प्रकट कर रहे हैं.

Corona Lab

बढ़ सकती है मरीजों की संख्या, जांच आवश्यक

इस मामले को स्टडी करते हुए चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कि जिले में मरीजों की संख्या बढ़ सकती है. इसके पीछे का मुख्य कारण त्योहार के सीजन बताया जा रहा है. ऐसे में किसी भी व्यक्ति को लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन अवश्य ही करना चाहिए, अन्यथा  कोरोना का समकर्मं तेज़ी से फैल सकता है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

सैंपलिंग पर ज़ोर

नवरात्र के समय भी कुछ लाेग बिना मास्क के बाजार और बाकि सभी स्थानाें पर घूमते हुए पुलिस की टीमों काे मिले थे. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी चिकित्सकाें व अन्य सभी स्टाफ अधिकारियो काे अलर्ट रहने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं. केवल इतना ही नहीं सीएमओ और अन्य अधिकारियाें का सैंपलिंग बढ़ाने पर जाेर है. प्रतिदिन 2500 तक सैंपलिंग कराने के आदेश विभागीय अधिकारियाें द्वारा जारी किए गए हैं.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

अब बरतनी होगी सावधानी

जिसके लिए आने वाले दिनों में ज्यादा से ज्यादा जांच शिविर लगाए जाने निश्चीत किए गए हैं. अभी रोज़ लगभग 1500 लाेगाें की सैंपलिंग की जा रही है. सी एम ओ डाॅ. रत्ना भारती जी ने बातचीत के समय बताया है कि त्याेहार के समय में लाेगाें काे ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए. किसी तरह की परेशानी हाेने पर बीमारी से सम्बंधित चिकित्सक से परामर्श अवश्य लेना चाहिए. किसी भी तरह की लापरवाही भारी पड़ सकती है. आम जनता को सैंपलिंग में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियाें का भी सहयाेग करना चाहिए |

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit