आज देश में होगी विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण की शुरुआत, प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद लगेगा टीका

नई दिल्ली । 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करने जा रहे हैं और इस टीकाकरण अभियान के तहत सभी केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों को टीको की पर्याप्त खुराक भी भेज दी गई है. भारत देश में पहले दिन ही तीन लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 के टीके की खुराक दी जाएगी. इसके साथ ही आज शनिवार को विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान आरंभ हो जाएगा.

Corona Virus Vaccine

PM 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे शुभारंभ

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी दिन में 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश में प्रथम चरण के कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करेंगे. पूरे देश में टीकाकरण अभियान की शुरुआत एक साथ होगी. सभी केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों में इस अभियान के तहत कुल 3006 टीकाकरण केंद्र का निर्माण किया गया है. राजस्थान राज्य में जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य सुधीर भंडारी को टीके की खुराक सबसे पहले दी जाएगी. मध्यप्रदेश में एक हॉस्पिटल के सुरक्षा गार्ड और एक सहायक समेत अन्य लोगों को सबसे पहले टीका लगने वाले लोगों में शामिल किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

ट्विटर के माध्यम से पीएम ने कही यह बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत कोरोना संक्रमण महामारी के विरुद्ध शनिवार को “निर्णायक चरण” में प्रवेश करेगा. उन्होंने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट कर लिखा कि “कल 16 जनवरी को देश स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत होगी. कल सुबह 10:30 बजे टीकाकरण अभियान शुरू होगा”. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया कि यह टीकाकरण अभियान विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान होगा. इसमें पूरे देश को शामिल किया जाएगा. जनभागीदारी के सिद्धांतों पर इस अभियान की शुरुआत के लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

पूरे देश में डिजिटल माध्यम से जुड़ेंगे 3006 स्थान

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से अपने बयान में कहा गया कि 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूरे देश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करेंगे. यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान है. इस अभियान द्वारा सभी केंद्र शासित प्रदेश व राज्य के 3006 स्थान डिजिटल माध्यम से एक साथ जुड़ेंगे और हर टीकाकरण केंद्र पर 100 लोगों का टीकाकरण होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit