अनलॉक-4: एक सितंबर से चल सकती है मेट्रो, नहीं खुलेंगे स्कूल और कॉलेज

नई दिल्ली | केंद्र सरकार की ओर से अनलॉक-4 में मेट्रो ट्रेन सेवाओं को शुरू करने की अनुमति दे दी गई है. हालांकि, इस पर अंतिम फैसला राज्य अपने हिसाब से महामारी की स्थिति को देखते हुए कर सकते हैं. इसके अलावा अभी निकट भविष्य में स्कूल और कॉलेज खोलने की कोई भी संभावना नहीं है.

Modi Rajnath Image

अधिकारियों ने बताया कि सिनेमा घरों को भी फिलहाल खोला मुश्किल है. सरकार इस हफ्ते के अंत तक अनलॉक-4 के दिशा निर्देश भी जारी कर देगी. अधिकारियों के अनुसार अनलॉक-4 में स्कूल ,कॉलेज बंद रहेंगे अभी सिर्फ मेट्रो  चलाने की तैयारी की जा रही है. इसके अलावा अनलॉक-4 में बार खोले  जा सकते हैं, लेकिन बार में बैठकर शराब पीने पर प्रतिबंध होगा. साथ ही, अधिकारियों ने बताया कि स्कूल कॉलेज आदि को अभी नहीं खोला जाएगा.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

उच्च शिक्षण संस्थान जैसे विश्वविद्यालय, आईटीआई को खोलने पर गंभीर चिंतन किया जा रहा है. इस पर कोई फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है. वही अनलॉक-4 में सिनेमाघरों को खोलना भी मुश्किल है क्योंकि सिनेमाघरों में सोशल डिस्टेंसिंग करवाना बहुत ही मुश्किल कार्य है इसलिए सिनेमाघर भी अभी बंद ही रहेंगे. कोरोना वायरस के चलते मेट्रो रेल मार्च से लॉकडाउन होने के कारण बंद पड़ी हैं. राज्य में मेट्रो रेल चलाने के ऊपर राज्य सरकार अंतिम फैसला अपने हिसाब से ले सकती है.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

अभी तक देश में मेट्रो रेल सेवाएं, तरणताल, सिनेमाघर, थिएटर, सभागार, बार, मनोरंजन पार्क, शिक्षण संस्थान पर को खोलने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है. सूत्रों के हिसाब से  सामाजिक राजनीति खेल कूद मनोरंजन शैक्षणिक सांस्कृतिक धार्मिक आयोजनों में बड़े सम्मेलनों को अगले एक महीने तक प्रतिबंधित रखा जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit