हिसार | जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. हिसार में चंडीगढ़ रोड पर एक ऑब्जरवेशन होम बना हुआ है. इस ऑब्जरवेशन होम में बाल कैदियों को रखा जाता है. कल शाम 6 बजे के करीब 17 बाल कैदियों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया और उनके साथ मारपीट की. इसके बाद उक्त सभी 17 बाल कैदी ऑब्जरवेशन होम से भाग गए.
ऑब्जरवेशन होम से घरों की ओर
हिसार में कल शाम 6:00 बजे 17 बाल कैदी ऑब्जरवेशन होम से सेंटारियो पर हमला कर, मारपीट करके भाग गए. भागने वाले बाल कैदी मुख्य रुप से रोहतक और झज्जर जिले के रहने वाले हैं इसलिए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सभी बाल कैदी भागकर अपने-अपने घरों की ओर ही जाएंगे.
पुलिस प्रशासन को दिए सख्त निर्देश
आदेश है कि सभी पुलिस यूनिट द्वारा ज्यादा से ज्यादा सैन्यबल लेकर सड़को पर नाकाबंदी की जाए और आने जाने वाले सभी वाहनों की भलीभांति जांच की जाए. सभी नौजवान जिसकी उम्र 17 से 19-20 साल की है उनकी अच्छे से जांच की जाए व जिस पर भी शक हो उसे तत्काल हिरासत में लिया जाए और उसका ऑब्जरवेशन होम के बाल कैदी से मिलान किया जाए.
सभी यूनिट इंचार्जों को आदेश जारी किया गया है कि वह अपने पूरे सैन्यबल को सड़कों पर वाहनों की जांच के लिए तुरंत नियुक्त कर दें. हो सके तो चेकिंग पार्टीज़ को भी जल्द से जल्द सूचित कर दिया जाए. आदेश का जल्द से जल्द पालन किया जाए. सभी DSP, SHOS, IC, PPS को आदेश दिया गया है कि वे सभी व्यक्तिगत रुप से बाहर निकले और चेकिंग पार्टीज़ की निगरानी करें और संधिग्धों की विस्तृत जांच करें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!