हिसार | जिले से ठगी की बड़ी खबर सामने आ रही है. हिसार के विजय नगर के रहने वाले संदीप कुमार, पुट्ठी समेण के रहने वाले अनिल और न्यू सुंदर नगर (मिलगेट) के रहने वाले राजेंद्र ने हरियाणा के DGP को पत्र भेजा है. इस पत्र में तीनों ने एक व्यक्ति पर सरकारी नौकरी लगवाने का झूठा दिलासा देकर पैसे लूटने का आरोप लगाया है और अपना पैसा वापस दिलवाने की याचना की है.
जाने पूरा मामला
तीनो युवक संदीप कुमार, अनिल और राजेंद्र ने बताया कि उनकी वीरेंद्र नाम के व्यक्ति के साथ जान पहचान थी. वीरेंद्र दुर्जनपुर गांव के वार्ड नंबर 10 मॉडल टाउन रतिया का रहने वाला है. एक दिन तीनों जिंदल पार्क में सैर कर रहे थे. इसी समय विरेंद्र ने तीनों को बताया कि उसके MP और मंत्रियों के साथ अच्छे संबंध है. उसने तीनों को बहकाया कि वह उन तीनों की सरकारी नौकरी लगवाने में उनकी सहायता कर सकता है. इसके लिए उसने पैसों की मांग की. तीनो लोग वीरेंद्र के बहकावे में आ गए. संदीप ने विरेंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने अपनी पत्नी की नौकरी लगवाने के लिए वीरेंद्र से बात की. विरेंद्र ने उससे 4 लाख रुपय नकद देने की मांग रखी. संदीप ने 28 फरवरी 2020 को वीरेंद्र के खाते में दो लाख रुपए डलवाए. सबूत के रूप में इसकी रसीद भी संदीप के पास है. इसी प्रकार अनिल और राजेंद्र द्वारा भी अपने परिवार के लोगों की सरकारी नौकरी लगवाने के लिए दो-दो लाख रुपये वीरेंद्र के खाते में जमा करवाए गए. शिकायत में संदीप ने बताया कि वीरेंद्र ने 8 जून 2020 को तीनों से नकली जॉइनिंग लैटर पर हस्ताक्षर भी करवाए थे. फिर इसके बाद तीनों को बोला गया कि 9 जून 2020 को अनिल और प्रिंस का मेडिकल होगा.
व्हाट्सएप पर भेजी गई नकली जॉइनिंग किट
फिर अनिल और प्रिंस को वीरेंद्र मेडिकल करवाने के लिए जिंदल हॉस्पिटल के सामने स्थापित एक प्राइवेट लैब में ले गया. उसके बाद 12 जुलाई 2020 को अनिल और प्रिंस के मोबाइल फोन पर वेरिफिकेशन के लिए फोन करवाया गया था. बाद में विरेंद्र ने संदीप कुमार के फोन पर व्हाट्सएप के जरिए नकली जॉइनिंग किट को भेज दिया जिसे देखकर संदीप समझ गया कि यह धोखाधड़ी हो रही है. उसे समझ आ गया कि यह धोखाधड़ी करने वाला गिरोह है. अब तक इसने सरकारी नौकरी लगाने का झूठा दिलासा देकर लोगों से लाखों रुपए लूटे है. अब इस मामले की शिकायत करते हुए संदीप ने सिटी थाना और हिसार के SP को लिखित रूप में शिकायत दर्ज करवाई है और अपने लिए न्याय की मांग की है. लेकिन इस मामले मेंअभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!