अम्बाला-साेनीपत से जुड़े हैं ब्लूटूथ से ग्राम सचिव का पेपर साॅल्व कराने वाले गिराेह के तार, 11 काबू

हिसार | जिले में ग्राम सचिव की परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस के साथ नकल करते हुए पकड़े गए किरोड़ी गांव के निवासी प्रवीण को पुलिस द्वारा 2 दिन की रिमांड पर लिया गया है. पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी प्रवीण द्वारा बहुत से खुलासे किए गए हैं. इन खुलासों के आधार पर अंबाला और सोनीपत जिले में भी हिसार पुलिस द्वारा छापेमारी की गई और कुछ लोगों को काबू किया गया. इस गिरोह के तार सोनीपत व अंबाला से जुड़े हुए हैं. पूछताछ में अभी और भी अधिक बड़े खुलासे हो सकते हैं.

यह भी पढ़े -  प्रदूषण से हरियाणा के 11 जिलों में बिगड़े हालात, 5 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट; पढ़ें यह ताजा अपडेट

Haryana Staff Selection Commission HSSC

नेक्सस से संबंधित 11 लोग काबू

पुलिस सूत्रों के अनुसार लाखों रुपए लेकर पेपर सॉल्वर पेपर को सॉल्व करवाते हैं. इसके अतिरिक्त हिसार में इसी नेक्सस से संबंधित दो अन्य अभ्यर्थियों को भी पकड़ा है. अभी तक नकल के इस नेक्सस से संबंधित 11 लोगों को पकड़ा जा चुका है. एच ए यू स्थित केंपस स्कूल में रविवार को सोल्वर राकेश नाम के परीक्षार्थी और अमित नाम के सॉल्वर को माइक्रो ब्लूटूथ डिवाइस का इस्तेमाल करके परीक्षा देते हुए पकड़ा गया. शहर के मॉडल टाउन में स्थित एक गवर्नमेंट स्कूल के बाहर नकल करवाने का प्रयास कर रहे तीन युवकों पर शक हुआ और उन्हें काबू कर लिया गया.

यह भी पढ़े -  हिसार के लिए खुशखबरियां लेकर आएगा 25 नवंबर का दिन, CM करेंगे सबसे लंबे पुल का उद्घाटन

नहीं हुआ महिला अभ्यर्थी के डॉक्यूमेंट और हस्ताक्षर का मिलान, कर ली गई गिरफ्तार

इधर, एक और मामला सामने आया है. कैथल में ग्राम सचिव की परीक्षा में एक महिला अभ्यार्थी के कागजातों और अंगूठे के निशान के मिलान ना होने पर केस दर्ज कर लिया गया है. अभ्यार्थी को मौके पर ही पुलिस के हवाले कर दिया गया. हालांकि पुलिस को आरंभिक जांच में पता चला कि युवती स्वयं की ही परीक्षा देने के लिए आई थी. फिर उसके हस्ताक्षर और कागजातों का मिलान क्यों नहीं हो पाया, पुलिस अब इसकी जांच कर रही है. आरकेएसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के केंद्र अधीक्षक ने आरोप लगाया है कि रविवार को दोपहर के पश्चात 3:00 बजे से लेकर 4:30 बजे तक ग्राम सचिव की परीक्षा होनी थी और परीक्षा से पूर्व ही गांव पयोदा की निवासी युवती को गलत डॉक्यूमेंट के साथ पकड़ लिया गया जिस के हस्ताक्षर, जन्मतिथि और फोटो का मिलान नहीं हो पाया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit