चोरों ने राजकीय स्कूल किराड़ा के 8 लाख के सौर ऊर्जा और एजुसेट सिस्टम पर किया हाथ साफ

हिसार । श्यामसुख स्कूल में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद अब चोरों ने अग्रोहा के किराड़ा गांव के राजकीय प्राथमिक पाठशाला को भी लूट लिया है. यहां से चोर लाखों रुपयों के सौर ऊर्जा सिस्टम और एजुसेट चुरा कर ले गए. सरपंच एवं स्कूल के मुख्य शिक्षक ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी है.

POLICE CHECKING AFTER CRIME

गांव के सरपंच रामकिशन और राजकीय प्राथमिक पाठशाला के इंचार्ज जगदीश ने पुलिस को अपने बयान में बताया है कि स्कूल में DTH रूम में सौर ऊर्जा सिस्टम और एजुसेट सिस्टम लगाया हुआ है. यह सारा सिस्टम करीबन 7 से 8 लाख रुपयों की लागत से तैयार किया गया था.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

चौकीदार की लापरवाही

कल रात कुछ अज्ञात चोरों ने कमरे का ताला तोड़ दिया और सारा सामान चुरा कर ले गए. वैसे तो सिस्टम की रखवाली हेतु एक चौकीदार को भी रखा हुआ है. चौकीदार का नाम शंभू है. शंभू ने अपने बयान में कहा कि कल रात को वह कमरे की रखवाली के लिए आया तो था लेकिन रात के समय लगभग 2:30 बजे उसके पेट में दर्द हो गया और वह अपने घर दवाई लेने के लिए चला गया.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

वह लगभग 4:00 बजे के आसपास वापस आया तो उसने कमरे के दरवाजे को टूटा हुआ पाया और कमरे से सौर ऊर्जा सिस्टम और एजुसेट सिस्टम गायब थे. उसने इसकी सूचना तुरंत स्कूल के मुख्य शिक्षक और गांव के सरपंच को दी. सुबह-सुबह ही सरपंच और मुख्य शिक्षक ने कमरे का मुआयना किया और घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit