नई दिल्ली | देश की राजधानी दिल्ली में एक ऐसा शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जिसको सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. किराएदार के साथ शुरू हुआ,झगड़ा मां बेटे के बीच का कब बन गया, यह किसी को पता ही नहीं चला. इसके बाद बेटे के एक थप्पड़ ने मां की जीवन लीला ही समाप्त कर दी.
बेटे के थप्पड़ ने ली मां की जान
यह घटना तब सामने आई, जब इस पूरी घटना को कैद करने वाले सीसीटीवी का फुटेज वायरल हो गया. बिंदापुर इलाके में एक बेटे के थप्पड़ ने बुजुर्ग मां की जान ले ली. बता दें कि हादसे के बाद बेटे ने छुपाकर मां का अंतिम संस्कार भी कर दिया. दूसरे ही दिन इस घटना से जुड़ा हुआ सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया. जल्दी में शव को ठिकाने लगाने के चक्कर में मेडिकल रिपोर्ट भी नहीं बनवाई गई.
पुलिस ने वीडियो के आधार पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया. वहीं पुलिस उपायुक्त संतोष कुमार मीणा ने बताया कि इस मामले में न यह कोई पीसीआर कॉल की गई और ना ही मेडिकल रिपोर्ट बनवाई थी. पुलिस ने वीडियो को कब्जे में लेकर छानबीन करनी शुरू कर दी है. देर शाम गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. वायरल होने वाला वीडियो बिंदापुर इलाके का बताया गया है. यह मकान रणवीर सिंह के इलाके का मकान है, उन्होंने इसका एक हिस्सा किराए पर दिया हुआ है.
सोमवार दोपहर रणवीर सिंह का अपने किराएदार से गाड़ी पार्क को लेकर विवाद हो गया. परिवार के बीच बचाव के बाद मामला बड़ी मुश्किल से शांत हो गया . इसके बाद मां और पत्नी के साथ रणवीर सिंह मकान के मुख्य गेट पर आ गए . दरवाजा खुलने से पहले रणवीर सिंह की अपनी मां अवतार कौर के साथ बहस होने लगी. पत्नी ने दोनों को शांत करने की कोशिश की. इसी बीच अचानक रणवीर सिंह ने अपनी मां को एक थप्पड़ जड़ दिया.
पुलिस ने किया कलयुगी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज
अचानक हुए इस हमले से मां संभल न सकी और सड़क पर गिर गई. उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अधिकारियों का कहना है कि सोमवार दोपहर करीब 12:07 पर सेवक पार्क की गली नंबर 6 से पुलिस को एक महिला ने झगड़े की शिकायत की.
शिकायत के आधार पर, जब बिंदापुर थाने से सब इंस्पेक्टर विकास मौके पर पहुंचे. शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि पार्किंग को लेकर अपने मकान मालिक से बहस हो गई थी. पुलिस का कहना है कि बेटे का थप्पड़ लगने से, माँ जमीन पर गिरकर बेसुध हो गई. जब रणबीर की पत्नी ने मा को उठाने की कोशिश की, उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!