हिसार । सोमवार को हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (HAU) के गेट नंबर 1 के सामने प्रेम नगर में गुप्ता हॉस्पिटल के साथ वाली गली में शाम 4:30 बजे लगभग अग्रसेन कॉलोनी के रहने वाले राज्य स्तरीय शूटिंग और बॉक्सिंग खिलाड़ी राजेश उर्फ काचर की 3 गोलियां मारकर हत्या कर दी गई. उसी के दोस्त ने उसकी हत्या की है.
सिविल लाइन थाना पुलिस से SHO जसवंत सिंह और DSP राजवीर सिंह अपनी टीम के साथ मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए. सीन ऑफ क्राइम की टीम भी मौके पर पहुंच गई और उन्होंने घटनास्थल से ही तीन चली हुई गोलियों के खोल बरामद कर लिए. घटनास्थल पर जांच करने के पश्चात पुलिस टीम सिविल हॉस्पिटल गई और इस मामले के संबंध में मृतक खिलाड़ी के बड़े भाई अंकित का बयान दर्ज कर लिया.
जानें पूरा घटनाक्रम
अपने बयान में मृतक के भाई अंकित ने कहा कि उसका छोटा भाई राजेश और हत्या करने वाला आरोपी धनंजय दोस्त थे. उसका भाई राजेश अपने दोस्त पवन राणा के साथ सोमवार को शाम 4:30 बजे एक अन्य दोस्त विक्रम के फाइनेंस ऑफिस, जोकि प्रेम नगर में स्थित है, के बाहर कुर्सी पर बैठे थे. इसी समय आरोपित धनंजय अपनी ब्रेजा कार में वहां पर आ गया. राजेश, पवन और धनंजय लगभग आधे घंटे तक बैठ कर बातें करते रहे. उसी समय धनंजय कार में से कागज लेने के बहाने गया परंतु वह कार में रखी हुई पिस्टल उठाकर ले आया और आते ही राजेश के सिर के पीछे 3 गोलियां मार दी.
पुलिस कर रही है आरोपी की तलाश
राजेश गोली लगने से बहुत गंभीर रूप से घायल हो गया. धनंजय उसी समय अपनी कार में बैठ कर मौके से भाग गया. सीएमसी हॉस्पिटल में राजेश को गोली लगने के पश्चात ले जाया गया. लेकिन इसी समय राजेश ने दम तोड़ दिया. अब पुलिस ने धनंजय के खिलाफ बड़े भाई अंकित के बयान पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस धनंजय की तलाश कर रही है. आपको बता दें कि आरोपित धनंजय ने वर्ष 2018 में दिसंबर माह में हुए मेयर के चुनाव को लड़ा था. वहीं दूसरी ओर, मृतक राजेश इंपोर्ट-एक्सपोर्ट और प्रॉपर्टी डीलर का काम भी करता था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!