हिसार | हिसार से चोरी की वारदात से जुड़ी बड़ी और चौकाने वाली खबर सामने आ रही है. आज तक आपने चोरी की अनेक घटनाओं के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम एक ऐसी चोरी की खबर लेकर आये हैं जिसे सुन कर आप हैरान हो जाओगे. देश के विभिन्न राज्यो से महंगी-लग्ज़रीज गाड़ियां चुराने वाला शातिर चोर हिसार में पकड़ा गया है.
चोरी करने का मुख्य कारण
हर चोर के चोरी करने के पीछे कोई न कोई वजह जरूर होती है. इस चोर के चोरी करने के पीछे भी एक बड़ा कारण था और वह कारण था उसकी 16 गर्लफ्रैंडस हैं. जी हाँ, इस चोर की सोलह गिरलफ़्रेंडस है जिनके शौक की पूर्ति के लिए यह युवक महंगी कारों की चोरियां करता था.
अनेक राज्यों से चुराई 50 से अधिक गाड़ियां
इस शातिर चोर ने सिर्फ एक जगह से ही गाड़ियों की चोरी नहीं की, बल्कि दिल्ली, फरीदाबाद जैसे बड़े राज्यो सहित और देश के अन्य राज्यों में भी लग्ज़रीज करों की चोरी को अंजाम दिया है. यहाँ तक कि इस युवक ने हिसार में भी काफी महंगी गाड़िया चुराई हैं. 31 अगस्त 2020 को फरीदाबाद में इस युवक ने सेक्टर-31 थाना क्षेत्र से फॉर्च्यूनर कार चुरा ली थी.
इसके साथ ही इस शातिर चोर ने गुड़गांव से जीप, गाजियाबाद से फॉर्च्यूनर, जोधपुर से भी फॉर्च्यूनर कार की चोरी को अंजाम दिया था. दिल्ली में भी कई बार कार चोरियों के केस में जेल जा चुका है. एक वर्ष पहले दिल्ली पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था. कुछ दिनों पहले ही वह जेल से छूटकर आया था. अब फिर से पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है. युवक ने सभी जगह गाड़ियों की चोरी को कुबूला है और पुलिस ने चोरी की फॉर्च्यूनर कार भी जब्त कर ली है.
आखिर है कौन ये शातिर चोर
महंगी-लगजरीज़ कारों के इस शातिर चोर का नाम रोबिन उर्फ हेमंत उर्फ राहुल उर्फ जोनी है. पुलिस के द्वारा पकड़े जाने पर हर बार ये युवक अलग अलग नाम बताता है. पुलिस ने जांच में पता लगाया है कि चोर मूल रूप से हिसार का ही निवासी था, जो जवाहर नगर में रहता था, लेकिन अब वह हिसार में नही रहता. अब वह बाहरी राज्यो में रहता है. यह चोर हर बार भेष बदल कर गाड़ियों की चोरी करता था. कई बार पुलिस को भी गुमराह कर चुका है.