रोहतक । पुलिस ने जाट कॉलेज अखाड़ा हत्याकांड में मौका ए वारदात पर सीन ऑफ क्राइम रीक्रिएट किया और आरोपी सुखविंदर से पूरी वारदात की हकीकत पता लगाई. आरोपी सुखविंदर इस दौरान बेधड़क होकर बोला कैसे किसे कमरे में बुलाया और गोलियां मारी. जब उसने मासूम सरताज को नीचे से गोद में उठा कर ऊपर लाने और कमरे में ले जाकर गोली मारने की घटना बताई तो पुलिस कर्मियों की आंखों से आंसू बहने लगे.
आखिर उस छोटे से लड़के ने उसका क्या बिगाड़ा था जो उसे गोलियां मार दी गई. इतना ही नहीं मासूम सरताज के चाचा प्रमोज के अनुसार उनकी बेटी भी सरताज के साथ खेल रही थी. उनकी बेटी को भी ऊपर कमरे में ले जाने का प्रयास किया गया परंतु वह गई नहीं थी. उन्होंने कहा कि वह मेरी बेटी फ्रांसी को भी जान से मारना चाहता था. प्रैक्टिस के दौरान म्यूजिक की आवाज बहुत तेज थी इसलिए जब एक एक करके गोलियां चली तो गोलियों की आवाज दब गई.
इस प्रकार आरोपी ने मारी एक-एक करके 6 लोगों को गोलियां
पुलिस टीम मंगलवार को आरोपी सुखविंदर को जब मौका ए वारदात पर सीन ऑफ क्राइम रीक्रिएट करने के लिए ले गई तो वहां पर सुखविंदर ने इतना बड़ा अपराध करने के पश्चात भी बेधड़क होकर पुलिस को पूरी कहानी बताई. सुखविंदर ने बताया कि एक-एक करके उसने सभी को ऊपर बुलाया था. ऊपर कमरे में सतीश, प्रदीप और मनोज को पहले ही गोली मार दी थी.
इसके पश्चात उसने साक्षी और पूजा को गोली मारी. इसके पश्चात वह नीचे खेल रहे मासूम बच्चे सरताज को ऊपर गोदी में उठाकर ले आया और कमरे में ले जाकर सरताज को भी गोली मार दी. इस पूरी कहानी बताने के दौरान पुलिस से अधिक तेज आवाज सुखविंदर की थी. जब सुखविंदर को ऊपर के कमरे से नीचे लाया गया तो यहां भी सुखविंदर ने उस हर स्थान के बारे में इशारा करके बताया कि कहां से उसने मासूम सरताज को खेलते खेलते उठाया था. इसमें भी उसे अपनी शान नजर आ रही थी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!