इंसाफ के लिए रमलू का परिवार पहुंचा DSP दफ्तर, मांगी आर्थिक सहायता

हिसार | अपनी ही हत्या का नाटक करने वाले व्यापारी राममेहर ने गाड़ी में जले हुए कंकाल को रखने के लिए गांव के ही एक गरीब व्यक्ति रमलू की हत्या कर दी थी. अब रमलू का पूरा परिवार इंसाफ की मांग कर रहा है. इसके लिए पूरा परिवार रविवार को DSP के दफ्तर पहुंच गया. रमलू के परिवार ने मांग की है कि राममेहर के विरुद्ध SC ST एक्ट की धाराएं लगाई जाए और उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. परिवार ने सरकार से आर्थिक सहायता देने की भी मांग की है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

Hisar News

रमलू के परिवार ने बताया है कि उसके कंधों पर पूरे परिवार के पालन पोषण की जिम्मेदारी थी. रमलू के परिवार में छह नहीं बल्कि 11 छोटे-छोटे बच्चे थे. परिवार ने बताया कि रमलू के भाई दलबीर की धर्म पत्नी का देहांत लगभग 3 वर्ष पहले हो गया था. तभी से रमलू और उसकी पत्नी मिलकर दलबीर के बच्चों की देखरेख कर रहे थे. अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए रमलू कड़ी मेहनत करता था. रमलू के दो अन्य भाई भी हैं. उनका नाम सतबीर और ओम है. उन्होंने बताया कि रमलू को शराब की कोई लत नहीं थी. उसके खिलाफ लगाए जा रहे सारे इल्जाम बेबुनियाद हैं. कभी-कभी शौक में रमलू शराब का सेवन कर लिया करता था. अधिवक्ता रजत कल्सन ने सरकार से रमलू के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि इस मामले को एससी एसटी एक्ट के साथ जोड़ा जाए और राममेहर को सख्त से सख्त सजा दी जाए.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

राममेहर के परिवार ने भी छोड़ा उसका साथ

शातिर व्यापारी राममेहर के इस कांड को देखकर पूरे गांव के लोग सन्न रह गए हैं. सभी के मुंह पर हर वक्त इसी घटना का जिक्र है. व्यापारी राममेहर की इस करतूत से पूरा गांव गुस्से में भरा हुआ है. सभी राममेहर की कड़ी निंदा कर रहे हैं. पूरा गांव उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहा है. साथ ही साथ इस पूरे घटनाक्रम की सच्चाई सामने आने के बाद राममेहर का खुद का परिवार भी उसके साथ नहीं है. किसी को भी राममेहर के साथ कोई सहानुभूति नहीं है. सभी उसके खिलाफ कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit