सोनीपत | बुधवार को दोपहर के समय जिला न्यायालय में रोहतक जेल से पेशी पर आए अजय उर्फ बिट्टू बरोणा की गार्ड में ही शामिल एक सिपाही द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई. सिपाही का नाम महेश बताया जा रहा है. सिपाही महेश ने कोर्ट के बाहर बख्शी खाना के बाहर बस में बैठे अजय उस बिट्टू की कनपटी पर चाइनीज पिस्टल से 3 गोलियां चला दी. अजय उर्फ बिट्टू की मौके पर ही मृत्यु हो गई हो गयी. मौकाए वारदात पर उपस्थित पुलिस कर्मचारियों ने सिपाही महेश को पकड़ लिया.
छह से ज्यादा हत्या का आरोपी था शार्पशूटर अजय
दूसरी ओर अजय के गांव बरोणा में भी अज्ञात हमलावरों ने उसके पिता कृष्ण को भी गोली मार दी. अजय के पिता कृष्ण को रोहतक पीजीआई में दाखिल करवाया गया है. अजय उर्फ बिट्टू संदीप बड़वासनी गैंग का शार्प शूटर था. नवंबर 2021 को अजय उर्फ बिट्टू को सोनीपत की सीआईए ने गिरफ्तार किया था. अजय पर 6 से ज्यादा हत्या करने का आरोप था. इन दिनों अजय रोहतक जेल में कैद था. बुधवार को हत्या के एक केस में सोनीपत कोर्ट में उसकी पेशी थी. पेशी के पश्चात वह जेल की बस में बैठा हुआ था. इसी दौरान वहां पर सिपाही महेश आया और उसने अपनी जेब से चाइनीज़ पिस्टल निकालकर अजय की कनपटी पर रखी और 3 गोलियां धड़ाके से चला दी.
इस वजह से सिपाही ने की अजय की हत्या
सिपाही महेश मूल रूप से गोहाना के गामडी गांव का निवासी है. इन दिनों रोहतक में महेश की पोस्टिंग थी. महेश द्वारा की गई हत्या की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह रंधावा, डीएसपी रविंद्र कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. आरंभिक पूछताछ एवं छानबीन में यह बात सामने आई है कि महेश के किसी जानकार से अजय उर्फ बिट्टू ने 15 लाख रुपए उधार लिए हुए थे और जब पैसे वापस मांगे जाते थे तो वह जेल से धमकी दिया करता था. इसलिए महेश ने बिट्टू को जान से मार दिया. फिलहाल पुलिस महेश से आगे की पूछताछ कर रही है.
कोर्ट में हुई अजय की हत्या के पश्चात तुरंत अजय के गांव बरोणा में भी आढ़ती का कार्य करने वाले उसके पिता कृष्ण पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया और घर में घुसकर गोली मार दी और भाग गए. परिवार वालों ने आनन-फानन में हॉस्पिटल में एडमिट करवाया, जहां से फिर उन्हें रोहतक पीजीआई में रेफर कर दिया गया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!