हिसार । खारिया गांव में भूना रोड पर साढे छह वर्ष के बच्चे की जान एक गाड़ी चालक की लापरवाही की वजह से चली गई. रानियां थाना पुलिस ने इस मामले में अभियोग दर्ज कर लिया है. मामले के अनुसार विवाहित पूनम कैरिवाली से अपने मायके में अपने माता पिता से मिलने के लिए पति रिंकू व बेटे अविनाश के साथ गांव खारिया आई हुई थी.
उनका बेटा जिसकी आयु साढे 6 वर्ष है, वह भूना रोड पर एक दुकान से टॉफी लेने के लिए गया था, कि एक गाड़ी ने अचानक उसको टक्कर मार दी. गाड़ी की टक्कर से अविनाश गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके पश्चात उसे सिरसा लाते समय उसकी मृत्यु हो गई. इस संबंध में रानियां थाने में गाड़ी चालक विपिन कुमार के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है.
गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज
मृतक अविनाश अपने मामा के घर आया हुआ था. बच्चा दुकान से टॉफी लेकर अपने घर की ओर जा रहा था. पीछे से तेज रफ्तार में गाड़ी आई और बच्चे को टक्कर मार दी. जिससे सड़क हादसे में बच्चे अविनाश की मृत्यु हो गई. गाड़ी चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है. -सुमित कुमार, जांच अधिकारी, थाना रानियां.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!