हिसार: घर में घात लगा कर बैठा था हत्यारा, घर में घुसते ही चाकुओं से गोदकर की हत्या

हिसार | हिसार के न्यू मॉडल एक्सटेंशन एरिया में दिनदहाड़े शुक्रवार को जागृति स्कूल के नजदीक एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई. मामले की सूचना मिलते ही एसपी उपासना सिंह, पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा और अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है.

Murder

घर में छुप कर बैठा था हत्यारा

अभी तक हत्या के कारणों का राज खुल नहीं पाया है. पुलिस अलग-अलग एंगल से इस मामले की जांच कर रही है. मृतक की पहचान विपुल नाम से हुई है जिसकी उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है. पुलिस ने मृतक के शव को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी तक विपुल अपने माता पिता के साथ न्यू मॉडल टाउन एक्सटेंशन में रहता था. शुक्रवार को दोपहर के समय कोई अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुसा हुआ था. जैसे ही विपुल के घर में आने की आहट उस अज्ञात युवक को लगी उसने विपुल पर चाकू से हमला कर दिया.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

आरोपी ने विपुल पर चाकू से कई बार वार किया जिससे विपुल गंभीर रूप से घायल हो गया. विपुल को घायल करके हमलावर उसके घर से भाग गया. गंभीर रूप से घायल विपुल को निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही एसपी उपासना, पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा, डीएसपी और अर्बन स्टेट थाना प्रभारी के साथ अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. विपुल नोएडा की एक कंपनी में कार्य करता था.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

पत्नी के साथ चल रहा था डाइवोर्स का केस

विपुल के माता-पिता सरकारी अध्यापक हैं. यह भी खबर मिली है कि विपुल का अपनी पत्नी के साथ डाइवोर्स का केस चल रहा था. विपुल की हत्या करने के पीछे क्या कारण था अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस मामले की गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा. दिनदहाड़े हुई इस हत्या से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit