हरियाणा के चार जिलों में 6 सरकारी स्कूल बनेंगे पीएमश्री स्कूल, CBSE ने स्कूलों का किया चयन

हिसार| हरियाणा के 4 जिलों के 6 सरकारी स्कूलों पर पीएमश्री की मोहर लगने वाली है. इसके लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने स्कूलों का चयन कर लिया है. चयनित स्कूलों में अब सीबीएसई की तर्ज पर विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे. विशेष बात है कि चयनित स्कूलों को आधारभूत ढांचे से लेकर शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक एक्टिविटी के लिए हर साल एक अच्छा बजट प्रदान किया जाएगा.

school 3

सरकारी फीस में ही उपलब्ध होंगी सारी सुविधाएं

इससे पीएमश्री स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सरकारी फीस में ही वे सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जो प्राइवेट स्कूलों में विद्यार्थियों को दी जाती हैं. चयनित जिलों में फरीदाबाद, जींद, महेंद्रगढ़ व रेवाड़ी शामिल हैं, जहां, फरीदाबाद, जींद व रेवाड़ी के एक- एक व महेंद्रगढ़ जिले के 3 सरकारी स्कूल पीएमश्री स्कूलों में बदले जाएंगे. शिक्षा निदेशालय ने चयनित स्कूलों की सूची भी जारी कर दी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

पीएमश्री स्कूल बनाने के स्टैण्डर्ड

पीएम श्री स्कूल बनाने से पहले सामान्य स्कूलों को 60 मानकों का पालन करना होता है. इनमें स्कूलों के ढांचे से लेकर विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाएं, जिनमें खेल, शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक, इमारत, पेयजल, अलग- अलग शौचालय, खेल का मैदान व दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में उपलब्ध सुविधाएं शामिल हैं. इन स्टैण्डर्ड को जाँचने सीबीएसई की विशेष टीमें स्कूलों में आती है.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

शिक्षा निदेशालय, पंचकूला के एसोसिएट कंसलटेंट राम कुमार ने बताया कि राज्य के 4 जिलों के छह सरकारी स्कूल पीएमश्री के रूप में तब्दील किये जायेंगे. स्कूलों को सीबीएसई ने सेलेक्ट किया है. इसके बाद, शिक्षा निदेशालय ने भी चयनित स्कूलों पर मुहर लगा दी है. पढ़ाई से लेकर सुविधाएं बढ़ाने को लेकर चयनित स्कूलों से अपडेट डाटा मांगा गया है, ताकि उसी अनुसार स्कूलों में जरुरत की सामग्री उपलब्ध करवाई जा सकें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit