हिसार में 64 संस्थानों में बनेंगे 93 परीक्षा केंद्र, HSSC ने मांगी रिपोर्ट

हिसार | कोरोना संक्रमण के कारण पूरे हरियाणा में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं (HSSC) को स्थगित कर दिया गया था. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी शिक्षण संस्थान बंद किये हुए थे लेकिन जैसे जैसे कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम होता नजर आ रहा है वैसे वैसे बिगड़ी हुई स्थिति पटरी पर आ रही है.

Haryana Staff Selection Commission HSSC

हाल में ही HSSC ने हिसार जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने हिसार में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सेंटर बनाने व सेंटर्स की सिटींग कैपेसिटी की रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने कहा है कि बनाए गए सेंटर पर 21 नवंबर 2020 से लेकर 31 जनवरी 2021 तक शनिवार और रविवार को किसी और परीक्षा के लिए सेंटर ना बनाएं जाए.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

इसके अंतर्गत, हिसार में 64 संस्थानों में 93 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. सूत्रों से पता चला है कि प्रदेश सरकार अलग-अलग नौकरियों के लिए नवम्बर से भर्ती की प्रक्रिया आरंभ करने वाली है. इसलिए सभी जिलो में विभिन्न प्रकार के केंद्र अभी से ही बनाए जा रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit