हिसार । मंगलवार से पूरे हरियाणा में पोस्ट ग्रैजुएट (PG) कोर्सेज में एडमिशन के लिए DHI ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट ओपन कर दी है. इन में दाखिला लेने के इच्छुक छात्र 7 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए छात्रों को DHI की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा.
हिसार के 6 कॉलेजों में पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज के लिए कुल 1115 सीटें हैं. इन सीटों पर छात्र अलग-अलग स्ट्रीम में आवेदन जमा कर सकते हैं. दूसरी ओर अंडरग्रैजुएट (UG) के एडमिशन की प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो चुकी है.
हिसार के इन कॉलेजों में है इतनी सीटें
गवर्नमेंट पीजी कॉलेज
एमए इकोनॉमिक्स 50
एमए इंग्लिश 50
एमए पॉलिटिकल साइंस 50
एमए संस्कृत 35
एम कॉम 50
एमएससी भूगोल 50
सीआरएम जाट कॉलेज
एमए इंग्लिश 60
एमए हिंदी 50
एमकॉम 50
एमएससी मैथ्स 60
एमएससी जूलॉजी 40
राजकीय महिला कॉलेज
एमए इंग्लिश 60
इंपीरियल कॉलेज, हिसार
एम कॉम 80
एफसी कॉलेज
एमए साइकोलॉजी 40
एमए योग 40
एमकॉम 80
पीजी डिप्लोमा इन योग 40
डीएन कॉलेज
एमए इंग्लिश 60
एमकॉम 60
एमएससी बायोटेक्नोलॉजी 20
एमएससी जियोग्राफी 30
एमएससी मैथ 60
जाने ऐडमिशन शेड्यूल
ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने की अंतिम तिथि : 7 दिसंबर
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि : 27 नवंबर से 10 दिसंबर
मेरिट लिस्ट की तिथि : 14 दिसंबर
फीस भरने की तिथि : 14 से 18 दिसंबर
काउंसलिंग की तिथि : 21 दिसंबर