हो गई घोषणा! अबकी बार दिवाली पर हरियाणा वालों को मिला छप्परफाड़ छुट्टियों का तोहफा, यहाँ देखें लिस्ट

चंडीगढ़ | दिवाली के मौके का हर किसी को इंतजार रहता है. कोई घर की सजावट का सामान लेकर आता है तो कुछ लोगों को दिवाली (Diwali 2024) के मौके पर आने वाली छुट्टियों का इंतजार रहता है. अक्टूबर- नवंबर के महीने तो वैसे भी खास होते हैं क्योंकि इन दिनों गोवर्धन पूजा, भैया दूज, दशहरा और दिवाली समेत कई बड़े त्यौहार मनाए जाते हैं.

Holiday

इन त्योहारों के अवसर पर स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों आदि में बंपर छुट्टियां घोषित की जाती है. अबकी बार भी दिवाली के अवसर पर सभी स्कूल, कॉलेज 5 दिन और सरकारी कार्यालय 4 दिन बंद रहने वाले हैं.

यह भी पढ़े -  Scholarship: शुरू हुए डॉक्टर अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना के आवेदन, स्कूल- कॉलेज के छात्रों को हर साल मिलेंगे 12 हजार रुपए

इन दिनों रहेंगी छुट्टियां

31 अक्टूबर को बड़ी दीपावली के चलते सभी शैक्षणिक संस्थाओं और सरकारी कार्यालय में अवकाश रहेगा. अब से पहले 31 अक्टूबर को छोटी दिवाली का अवकाश घोषित हुआ था, लेकिन इसमें बदलाव करके अब छोटी दिवाली का अवकाश 30 अक्टूबर को घोषित किया गया है.

1 नवंबर को हरियाणा दिवस के चलते सभी कार्यालय में अवकाश रहेगा. अगले दिन 2 नवंबर को विश्वकर्मा दिवस/ गोवर्धन पूजा का त्यौहार मनाया जाएगा. इसके चलते अवकाश घोषित किया गया है. बात करें अगर अगले दिन 3 नवंबर की तो इस दिन रविवार के कारण छुट्टी रहेगी. अगले दिन 4 नवंबर को सभी शैक्षणिक संस्थान और कार्यालय खुलेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र आज, स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का होगा चुनाव; नवनिर्वाचित विधायक लेंगे शपथ

सरकार कर चुकी घोषणा

बता दें कि हरियाणा सरकार द्वारा सरकारी विभागों, बोर्डों, निगमों और स्वायत्त संस्थाओं में काम करने वाले कच्चे और पक्के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया है. सरकार द्वारा इन्हें ₹12,000 अग्रिम राशि देने का ऐलान किया गया है. वह इसलिए ताकि यह कर्मचारी इस त्यौहार को धूमधाम से बना सके.

इस विषय में वित्त विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिए जा चुके हैं. जो कर्मचारी इस सरकारी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें 27 अक्टूबर तक आवेदन करना होगा. जो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनुबंध आधार पर लगे हुए है और उन्हें काम करते हुए 1 साल हो चुका है केवल वही इस अग्रिम राशि के पात्र माने जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit