MDU: री-अपीयर परीक्षाओं के फॉर्म भरने शुरू, यहाँ से देखे पूरी जानकारी

गुरुग्राम । महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) से संबद्ध कालेजों में पहले, तीसरे, पांचवें, छठे सेमेस्टर के री-अपीयर के फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए विद्यार्थी student.mdu.ac.in वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए कालेजों में नोटिस बोर्ड पर सूचना लगा दी गई है. विद्यार्थियों को यह फार्म स्वयं ही भरना होगा, ऐसे में कालेज प्राचार्यों का कहना है कि इस संदर्भ में कालेजों में पहुंचकर विद्यार्थी शारीरिक दूरी के मापदंड से उल्लंघन से बचने का प्रयास करें.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

MDU

आनलाइन आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया 22 जनवरी तक चलेगी. पांच सौ रुपए विलंब शुल्क के साथ विद्यार्थी यह आवेदन फार्म 29 जनवरी तक भर सकते हैं. इससे भी देरी होने पर पांच फरवरी तक विद्यार्थियों को फार्म भरने का मौका पांच फरवरी तक दिया जाएगा. इसके लिए एक हजार रुपये बतौर विलंब शुल्क देना होगा. री-अपीयर के आवेदन के लिए छात्र-छात्राएं कालेजों में पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

इस बार यूनिवर्सिटी की पूरी प्रक्रिया को आनलाइन ही होगी. ऐसे में छात्रों को नोटिस बोर्ड के माध्यम से इस बारे में सूचित किया जा रहा है. सेक्टर 14 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य आरके गर्ग के मुताबिक नियमित परीक्षाओं से पहले री- अपीयर की परीक्षाओं को लेकर को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. विद्यार्थियों से अलग-अलग सेमेस्टर के आवेदन मांगे गए हैं.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit