HTET: महिलाओ को परीक्षा में दी गई बड़ी छूट, महिलाओ की बल्ले-बल्ले

भिवानी । 2 व 3 जनवरी को एक HTET की परीक्षाएं करवाई जा रही है. हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2020 के नकल रहित संचालन के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने पूरी तैयारी कर ली है. परीक्षा के सफल संचालन के लिए कंट्रोल रूम और सीसीटीवी कैमरों से प्रदेश भर में बने परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी जाएगी.

Teacher

परीक्षाओं को नकल रहित आयोजित करवाने के लिए की गई बैठक

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड मुख्यालय पर जिला शिक्षा अधिकारियों की समीक्षा की बैठक में बोर्ड चेयरमैन डॉक्टर जगदीश सिंह और सचिव राजीव प्रसाद ने नकल रहित परीक्षा के सफल संचालन के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया. इसमें अधिकारियों को निर्देश दिए गए जिससे की नकल रहित परीक्षा आयोजित करवाई जा सके. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में महिला अभ्यर्थियों को मंगलसूत्र पहनने बिंदी व सिंदूर लगाने की छूट होगी. अंगूठी,चेन,बलिया इत्यादि ले जाने की स्वीकृति नहीं दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

 नेत्रहीन व अशक्त  विद्यार्थियों को अतिरिक्त समय दिया जाएगा

सिख अभ्यार्थी को भी धार्मिक आस्था के चिन्हा ले जाने की अनुमति होगी. नेत्रहीन व अशक्त विद्यार्थियों का 20 मिनट प्रति घंटा के हिसाब से कुल 50 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे. इसकी ओएमआर शीट भी अलग लिफाफे में केंद्र अधीक्षक द्वारा भेजी जानी है.परीक्षा शुरू होने के बाद 15 मिनट के भीतर शेष बची अतृप्लेक्स कपड़े से बने लिफाफे में डाल कर तुरंत सील करना अनिवार्य होगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

 इतने विद्यार्थी देंगे HTET की परीक्षा

बता दे कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित एचटेट की परीक्षा में कुल 261299 उम्मीदवार परीक्षा देंगे. 2 जनवरी 2021 को level-3 पीजीटी की परीक्षा साईं 3:00 से 5:30 तक आयोजित करवाई जाएंगी. इसमें कुल मिलाकर 82185 विद्यार्थी भाग लेंगे. 3 जनवरी, 2021 की परीक्षा सुबह के सत्र में 10:00 से 12:30 तक आयोजित करवाई जाएगी. इसमें लेवल 2020 के 105481 विद्यार्थी शामिल होंगे. साय कालीन सत्र की परीक्षा का संचालन 3:00 बजे से 5:30 बजे तक होगा. इसमें लेवल वन पीआरटी के 73,633 विद्यार्थी शामिल होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit