CBSE Exam: खुशखबरी बच्चो को बिना पेपर पास करने के लिए दिया सुझाव, जाने

नई दिल्ली । ऑल इंडिया पेरेंट्स एसोसिएशन (AIPA) ने सीबीएसई 2021 बोर्ड परीक्षा को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री को सुझाव दिया है. सुझाव में बताया गया है कि यह परीक्षाएं मई 2021 में आयोजित कराई जाए. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने पेरेंट्स, स्टूडेंट्स और टीचर से 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं के आयोजन को लेकर सुझाव मांगा था. इस पर जवाब देते हुए AIPA ने यह सुझाव केंद्रीय मंत्री को दिया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

CBSE

लंबे समय से स्कूल बंद

अपने सुझाव में AIPA ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते स्कूल मार्च 2020 से ही बंद चल रहे हैं. ऐसे में 10वीं व 12वीं कक्षाओं की पढ़ाई काफी बाधित हुई है.इन सब को देखते हुए बोर्ड की परीक्षाओं को मई 2021 में आयोजित करवाया जाना चाहिए. अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के अगली कक्षाओं में प्रमोट कर देना चाहिए.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

 

 जुलाई से नया सेशन शुरू होना चाहिए

AIPA ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री और सीबीएसई के चेयरमैन को पत्र लिखा है. और कहा कि इससे स्टूडेंट्स को परीक्षा की तैयारी के लिए पूरा समय मिल जाएगा. इसके साथ ही अन्य क्लासेस के स्टूडेंट भी जिन्होंने ऑनलाइन पढ़ाई की या नहीं की है, पुणे अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाए. एकेडमिक ईयर 2021- 22 को जुलाई 2021 से शुरू किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

 स्टूडेंट्स को बदलावों की जानकारी लेनी चाहिए

बता दे कि AIPA हरियाणा के प्रदेश महासचिव डॉ मनोज शर्मा ने कहा कि ज्यादातर स्टूडेंट्स को कोर्स और सिलेबस में किए गए बदलावों की जानकारी ही नहीं है. ऐसे में सबसे पहले स्टूडेंट्स को क्वेश्चन पेपर और परीक्षाओं के पैटर्न में बदलाव की जानकारी लेनी चाहिए. और शिक्षा सत्र 2000-21 जुलाई से शुरू किया जाना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit