2021 में कैसे हों सकती है सीबीएसई बोर्ड सहित तमाम परीक्षाएं, जानिए शिक्षा मंत्री द्वारा बनाई गई योजना

नई दिल्ली | ख़ास तौर पर बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ तीन चरणों में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से बातचीत कर सकते हैं. यह बातचीत सोशल मीडिया के माध्यम से हो सकती है और यह सभी अलग- अलग तिथियों पर करने के लिए निश्चित किया गया है. बातचीत संपूर्ण रूप से हो जानें के बाद ही परीक्षाओं को लेकर अन्तिम निर्णय लिया जाएगा और प्राप्त सुझावों को भी समाहित किया जाएगा. ऐसे में मंत्रालय की ओर से एक बयान जारी कर यह जानकारी सभी लोगों के बीच सांझा की गई है.

Ramesh Pokhriyal

शिक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में यह भी कहा है कि कोरोना काल यानी महामारी के समय में जहां शिक्षण का कार्य पूरी तरह से ऑनलाइन हो गया है. वहीं परीक्षाओं का आयोजन एक बहुत बड़ी चुनौती के समान है. मंत्रालय द्वारा जानकारी सांझा की गई है कि छात्रों के उज्जवल भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए परीक्षाओं का आयोजन बेहद आवश्यक है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

Three Stages Virtual Conversation के बाद लिया जाएगा अन्तिम निर्णय

शिक्षा मंत्रालय द्वारा सांझा की गई जानकारी के अनुसार कोविड महामारी के दौरान अब परीक्षाओं को लेकर सरकार द्वारा एक नई पहल की जा सकती है. शिक्षामंत्री निशंक जी ने इसके लिए थ्री स्टेज वर्चुअल कन्वर्सेशन (Three Stages Virtual Conversation) करने का निर्णय लिया है. इसकी सूचना को शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइट के साथ साथ पूरे देश के तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और शिक्षामंत्री के ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट और फेसबुक पेज पर भी उपलब्ध कराई जा सकती है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

वर्चुअल संवाद होने के बाद शिक्षामंत्री राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित होने वाली परीक्षाओं की समीक्षा करेंगे. इसके पश्चात् स्वास्थ्य व गृह मंत्रालयों के द्वारा ज़ारी किया गए निर्देशो के अनुसार, परीक्षाओं के संचालन के लिए विस्तृत योजना बनाई जा सकती है. सरकार द्वारा हर मुमकिन कोशिश की जा रही है कि परीक्षाओं के संचालन में छात्रों का समय बर्बाद न हो. साथ ही साथ विदेशों में पढ़ाई करने वाले छात्रों को लेकर सरकार द्वारा इस मामले में पूरी ऐताहत बरती जा रही है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

निशंक ने पूरे देश के छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को इस वर्चुअल वेबिनार में जुड़ने के लिए अपील की है. दरअसल, बेहतर संकल्प और इच्छाशक्ति के साथ पढ़ाई व तय किए समय पर रिजल्ट जारी करने की पूरी कोशिश की जाएगी. इनमें से किसी भी कारण से छात्रो का एक साल बर्बाद न हो ऐसा आश्वासन भी दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit