अंबाला | केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) उन अभिभावकों के बच्चों को छात्रवृत्ति राशि प्रदान करेगा, जिनके पास एक ही बेटी है. इनको मिलने वाली छात्रवृत्ति बेटी की ट्यूशन फीस में शामिल की जाएगी. इस योजना का लाभ उठाने वाली बेटियों के कक्षा दसवीं में 60 फीसदी अंक होने चाहिए.
31 अक्टूबर तक करें आवेदन
इस योजना का लाभ उठाने के लिए अभिभावकों को 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके बाद, 7 नवंबर तक आवेदनों की जांच कर लिस्ट फाइनल की जाएगी. CBSE ने इस संबंध में एक पत्र जारी कर दिया है. इस योजना का उद्देश्य बेटियों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करना है. वहीं, सीबीएसई बोर्ड से संबंधित स्कूल छात्राओं को इस योजना से अवगत करा रहे हैं.
योजना के लिए शर्तें
जो भी छात्रा इस योजना के लिए आवेदन करती है, वह अपने अभिभावकों की सिंगल गर्ल चाइल्ड होनी चाहिए. वहीं, दसवीं में 60 फीसदी अंक होने के अलावा कक्षा 11वीं और 12वीं में शिक्षा ग्रहण कर रही हो और उसकी ट्यूशन फीस 1500 रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए.
आगामी दो साल के लिए ट्यूशन फीस में 10 फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होनी चाहिए और छात्रा को कक्षा 11वीं और 12वीं की पढ़ाई जारी रखनी होगी. यह स्कॉलरशिप एक साल के लिए होगी, जबकि इसे अगले साल के लिए रिन्यू कराना होगा. इन सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद ही हर महीने छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा. इस योजना के तहत छात्रा को 500 रूपए छात्रवृत्ति मिलेगी.
CBSE की इस योजना के तहत अभिभावक 31 अक्टूबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि देशभर में सीबीएसई बोर्ड से संबंधित स्कूलों की संख्या का आंकड़ा करीब 24 हजार है जबकि विदेशों में इनकी संख्या 250 के आसपास है. इस छात्रवृत्ति का लाभ केवल भारतीय छात्राओं को ही मिलेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!