CBSE Board: बोर्ड परीक्षा मई में 50 प्रतिशत पाठ्यक्रम के साथ आयोजित करवाने की मांग

नई दिल्ली | कोरोना संक्रमण के कारण सबसे ज्यादा प्रभाव बच्चों की पढ़ाई पर पड़ा है जिससे उनका पूरा साल अव्यवस्थित तरीके से निकला है, ऐसे में छात्र परीक्षा के लिए उचित रूप से तैयार नहीं है परंतु सीबीएसई (CBSE) ने मॉडल पेपर जारी करते हुए परीक्षा की घंटी बजा दी है अपितु अभिभावक ,छात्र अथवा टीचर कोई भी परीक्षा न देने के पक्ष में नहीं है लेकिन वे चाहते हैं कि परीक्षा अभी न होकर मई में आधे पाठ्यक्रम यानी 50 फ़ीसदी पाठ्यक्रम के साथ करवाई जाए ताकि बच्चों को ज्यादा दबाव न झेलना पड़े.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

CBSE
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान रमेश डागर ने बताया कि परीक्षा करवानी जरूरी है परंतु इसे मार्च में आयोजित न करवा कर मई में आधे पाठ्यक्रम के साथ करवाया जाए व स्कूलों को खोलने की अनुमति दी जाए, क्योंकि अभी लॉकडाउन न होने के कारण सारी गतिविधियां हो रही है .इसलिए यदि स्कूलों को भी उचित दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पूरी सावधानी के साथ खोलने की अनुमति दी जाए तो बच्चों की पढ़ाई दोबारा पटरी पर लौट सकती है व उन्हें आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए तैयार किया जा सकता है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

क्योंकि ऑनलाइन पढ़ाई में सभी बच्चे सहज नहीं है एवं पढ़ाई की वह गुणवत्ता निकल के नहीं आ रही है जो बच्चे शारीरिक रूप से कक्षा में उपस्थित होकर ग्रहण करते हैं. इसलिए स्कूलों को खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए व परीक्षाओं को स्थगित कर मई में आयोजित करवाना चाहिए जिससे छात्र अपनी पढ़ाई को बिना किसी दबाव के पूरा कर सकें. अब इस पर अंतिम फैसला सीबीएसई को लेना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit