CBSE Board ने मांगी राय, प्रेक्टिकल परीक्षा का आयोजन किया जाए या नहीं

नई दिल्ली | सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) द्वारा द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल के प्राचार्यों से राय मांगी जा रही है कि 10वीं और 12वीं के पेपरों के समय छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षा ली जाए या नहीं, या फिर प्रैक्टिकल के अंकों के स्थान पर उतने ही मार्क्स का थ्योरीटिकल पेपर पूछा जाए. साथ ही, स्कूल में कब तक सिलेबस कंप्लीट हो जाएगा. इस बारे में भी सीबीएसई द्वारा जानकारी मांगी जा रही है ताकि मार्च में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को लेकर रणनीति बनाई जा सके.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

CBSE

चूंकि कोरोनावायरस संक्रमण के कारण इस बार प्रायोगिक कक्षाएं नहीं लग पाई है इसलिए बच्चों को यह परीक्षा देने में मुश्किल हो सकती है. अतः स्कूल प्राचार्यों से इसके आयोजन के विषय मे राय मांगी जा रही है. इसके साथ ही कई अन्य विषयों पर भी राय मांगी गई है जिसमें सिलेबस को कम करने, परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ाने जैसे विषय शामिल हैं.

  • कितना सिलेबस कम किया जाए.
  • सभी सब्जेक्ट का सिलेबस पूरा हो पाया या नहीं.
  • प्रायोगिक कक्षा की व्यवस्था कैसे की जाए.
  • बोर्ड परीक्षा की तिथि को कितना आगे बढ़ाया जाए.
  • क्या सभी विषयों का 60% सिलेबस पूरा हो चुका है?
  • कितने छात्रों ने कक्षा अटेंड की है.
  • यूनिट टेस्ट का आयोजन कब हुआ.
यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

वहीं परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि जिन बिंदुओं पर सबसे ज्यादा राय आयेगी, उसी के बहुमत के आधार पर बोर्ड द्वारा निर्णय लिया जायेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit