भिवानी । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) 10वीं कक्षा के परीक्षार्थियों के प्रमाणपत्र और माइग्रेशन प्रमाणपत्र 15 जुलाई से भेजने जा रहा है. ये प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों पर भेजें जाएंगे. सभी स्कूल संचालकों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है. परीक्षार्थी अपने प्रमाण-पत्र स्कूल संचालकों से प्राप्त कर सकते हैं.
बोर्ड अध्यक्ष डॉ जगबीर सिंह एवं बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के सभी सेकेण्डरी विद्यालयों के संचालकों को इस बारे अवगत किया जाता है कि वे उनके विधालय के परीक्षार्थियों के पास प्रमाणपत्र तथा माइग्रेशन प्रमाणपत्र 15 जुलाई सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक तथा 16 जुलाई सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं. जिला भिवानी के प्रमाणपत्र तथा माइग्रेशन प्रमाणपत्र बोर्ड मुख्यालय के अध्यापक भवन में वितरित किए जाएंगे. इसके अलावा जिला चरखी दादरी के प्रमाणपत्र तथा माइग्रेशन प्रमाणपत्र खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय दादरी में वितरित किए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि यदि किसी कारणवश स्कूल संचालक खुद प्रमाण-पत्र प्राप्त करने नहीं आ सकते तो अपने स्कूल के किसी भी अध्यापक को इस काम के लिए प्राधिकृत कर सकते हैं. जिस अध्यापक को स्कूल संचालक द्वारा प्राधिकृत किया जाता है , उनके लिए सलाह है कि वे अपने साथ प्राधिकरण का पत्र ज़रूर लेकर आए , वरना उनको प्रमाणपत्र नहीं दिए जाएंगे.
यदि स्कूल संचालक किसी कारणवश जिला शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्रमाण-पत्र प्राप्त नहीं कर पाते हैं तो ऐसी अवस्था में ये प्रमाणपत्र इन तारीखों के बाद संबंधित जिले के शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से 7 दिनों के अंदर-2 प्राप्त करने होंगे. इसकी जिम्मेदारी स्कूल संचालकों की होगी. सरकार द्वारा जारी किए गए कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए प्रमाणपत्र वितरण का कार्य करवाया जाएगा.