नई दिल्ली | CBSE की वार्षिक परीक्षाओं के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इसलिए मौजूदा टाइम 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए काफी अहम भी है. कम समय में विद्यार्थी किस तरह से अपनी तैयारी पूरी करे इसे लेकर आज हम आपको अहम जानकारी देने वाले हैं. कुछ आसान टिप्स फॉलो करके विद्यार्थी बेहतर अंक परीक्षाओं में प्राप्त कर सकते हैं, आईए जानते हैं स्पेशल टिप्स…
सैंपल पेपर से जरूर करें अभ्यास
छात्र तैयारी के लिए सैंपल पेपर्स की मदद ले सकते हैं. प्रतिदिन पेपर हल करें. इससे आपकी तैयारी भी तेज होगी और आप परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे. सैंपल पेपर से तैयारी करने का एक लाभ यह भी होगा कि किस तरह के प्रश्न आएंगे इसके बारे में जानकारी मिल जाएगी.
टाइम टेबल जरूर बनाएं
बोर्ड परीक्षा में सफल होने के लिए छात्रों को समय प्रबंधन का विशेष ध्यान रखना चाहिए. इसका मतलब है कि आप दिन में कितने घंटे किस विषय को देने वाले हैं. इन सभी चीजों के लिए एक टाइमटेबल बनाएं और उसी के अनुसार पढ़ाई करें.
सेल्फ स्टडी है सबसे अहम
सेल्फ स्टडी सबसे अहम कड़ी है. सबसे पहली बात तो यह है कि छात्र यह सुनिश्चित कर लें कि वे अभी से एक टाइम टेबल बना लें. स्कूल और कोचिंग के अलावा उन्हें अपना सेल्फ स्टडी प्लान बनाना चाहिए. आप एक दिन में कितने घंटे पढ़ाई करेंगे, इस मामले की पूरी रूपरेखा तैयार करें.
उत्तर लिखने का अभ्यास जरूरी
अगर उत्तर को जल्द से जल्द लिखकर खत्म किया जाता है तो यह काफी लाभदायक सिद्ध हो सकता है. यदि अभ्यर्थी प्रयास करें तो किसी एक विषय के महत्वपूर्ण विषयों से संबंधित प्रश्नों के उत्तर लिखने का अभ्यास करें. इससे आपको उत्तर लिखने का अच्छा अभ्यास हो जायेगा. साथ ही, इससे परीक्षा में उत्तर लिखने में भी बेहतर मदद मिलेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!