देश प्रेम के लिए ठोकर मार दी लाखों की नौकरी को, पढ़ाई के लिए की रिसेप्शन तक की नौकरी; पढ़ें इस महिला IPS की प्रेरणादायक कहानी

चंडीगढ़, Success Story | कहते हैं कि अगर आपके मन में सच्ची लगन और किसी काम को करने का जुनून हो, तो दुनिया की बड़ी से बड़ी ताकत आपको सफलता प्राप्त करने से नहीं रोक सकती. इसी बात को सच कर दिखाया है हरियाणा की माटी में जन्मी पूजा यादव (IPS Pooja Yadav) ने. साधारण परिवार में जन्म लेकर सीमित संसाधनों के बावजूद पूजा ने कभी हार नहीं मानी और सफलता प्राप्त करते हुए अपने सपने पूरे किए.

IPS Pooja Yadav

करनी पड़ी रिसेप्शनिस्ट तक की नौकरी

पूजा का जन्म 20 सितंबर 1988 को हुआ था. उनके सपने काफी ऊंचे थे, जिन्हें प्राप्त करने के लिए उन्हें कठोर परिश्रम भी करना पड़ा. बायोटेक्नोलॉजी एंड फूड टेक्नोलॉजी में एमटेक की पढ़ाई का खर्चा उठाने के लिए उन्होंने रिसेप्शन की नौकरी तक की. अपना खर्चा उठाने को ट्यूशन भी पढ़ाना पड़ा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

आर्थिक मजबूरियों को इन्होंने कभी अपने राह में आड़े नहीं आने दिया, बल्कि अपनी मेहनत के बल पर उन्होंने इन सब पर विजय पाई और बायोटेक्नोलॉजी एंड फूड टेक्नोलॉजी में एमटेक की डिग्री हासिल की. यहां उनकी किस्मत ने बाजी पलटी और इनको बहुत अच्छी सैलरी पर विदेश की कंपनी में नौकरी मिल गई.

विदेशी धरती पर नहीं लगा मन

पहले तो उन्होंने कनाडा में नौकरी की. उसके बाद, जर्मनी में जॉब की. इस दौरान उन्होंने काफी अच्छा पैसा भी कमाया, लेकिन इनका मन अभी भी अपने देश के लिए धड़क रहा था. विदेशी धरती पर इनका मन नहीं लगा. उन्हें खाली- खाली महसूस हो रहा था. इसलिए उन्होंने फैसला किया कि विदेश की नौकरी को वह छोड़ देंगी. हालांकि, यह इतना आसान नहीं था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

उनको मन- ही- मन ये डर था कि उनके परिवार वाले इस बात में उनका सहयोग नहीं करेंगे, लेकिन बाद में परिवार ने उन्हें सपोर्ट किया और पूजा वापस इंडिया आ गई. यहां उन्होंने सोचा कि अपने देश में रह कर देश के लिए ही कुछ किया जाए.

पूजा ने बंद किए आलोचकों के मुँह

अब पूजा ने मन बनाया कि वह यूपीएससी की परीक्षा देंगी. उन्होंने इसकी तैयारी में दिन- रात एक कर दिया. हालांकि, पहले प्रयास में सफलता नहीं मिली, लेकिन वह हताश नहीं हुई और दुगने जोश व मेहनत से दोबारा यह एग्जाम दिया. अबकी बार उन्होंने सफलता प्राप्त की. सेकंड टर्म में उन्होंने 174वीं रैंक हासिल करके अपने आलोचकों के मुंह पर करारा तमाचा जड़ा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं पूजा

पूजा साल 2018 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने तस्वीरों के कारण आकर्षण का केंद्र बनी रहती है. वह काफी सुंदर भी है, इसलिए सोशल मीडिया की आकर्षक हस्तियों में गिनी जाती है. वह कहती हैं कि अगर आपको सफलता प्राप्त करनी है, तो इसके लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता. अगर आप किसी चीज को शिद्दत से चाहते हैं और उसके लिए दिन- रात मेहनत करते हैं, तो हर हाल में आपको वह चीज मिल ही जाएगी. हो सकता है कि उसमें समय लगे, लेकिन आपको वह जरूर मिलेगी, बशर्ते आप ईमानदारी से उसके लिए मेहनत करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit