चंडीगढ़ । हरियाणा में सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. हरियाणा सरकार द्वारा विद्यार्थियों को फ्री में पुस्तक उपलब्ध करवाए जाने की एक योजना बनाई जा रही है. हरियाणा सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है कि वह अनुसूचित जाति के कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को फ्री में बुक उपलब्ध करवाएगी. जिससे ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी पढ़ सके.
अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को होगा इससे फायदा
हरियाणा सरकार द्वारा यह फैसला अनुसूचित जाति के लिए लिया गया है. इसका फायदा हजारों विद्यार्थियों को होगा. जो विद्यार्थी बुक नहीं खरीद सकते, उन्हें इस फैसले के तहत पढ़ने के लिए आसानी से बुक उपलब्ध हो जाएगी. सरकार का यह फैसला युवाओं के लिए काफी अच्छा है. मुख्यमंत्री द्वारा इस की जानकारी ट्वीट कर दी गई.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!