10 जनवरी से डॉक्टर अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना के लिए कर सकेंगे अप्लाई, चेक कीजिए डिटेल

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ‘डॉक्टर अंबेडकर मेधावी छात्र योजना’ के तहत दसवीं कक्षा, बारहवीं कक्षा और ग्रेजुएशन करने के बाद आगे पढ़ाई करने के इच्छुक विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप के माध्यम से आर्थिक सहायता देती है. इस योजना के तहत स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना पड़ता है. बता दें कि इस योजना में सरकार द्वारा संशोधन करने के बाद अब अनुसूचित जाति एवं जन जाति, घुमंतू जाति व पिछड़े वर्ग के साथ-साथ अन्य सभी वर्ग के छात्रों को दसवीं कक्षा के बाद छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है.

School Students

प्रदेश सरकार डॉक्टर अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के तहत दसवीं कक्षा के बाद आगे पढ़ने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति उपलब्ध करवाती है. इस छात्रवृत्ति के लिए अनुसूचित जाति, विभुक्ति जाति, डीएनटीएस तपरिवास परिवार एवं पिछड़ा वर्ग तथा अन्य समुदाय के छात्र अप्लाई कर सकते हैं. जिनकी आमदनी सालाना 4 लाख रुपए से अधिक ना हो. राज्य सरकार ने योग्य उम्मीदवारों को छात्रवृत्ति देने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

छात्रवृत्ति के लिए ये योग्यता अनिवार्य

• छात्रवृत्ति को प्राप्त करने के लिए वह विद्यार्थी अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने दसवीं पास कर ली है और अब वे 11वीं कक्षा या डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स कर रहे हैं.
• 12वीं कक्षा पास एससी, बीसी विद्यार्थी जो अब ग्रेजुएशन के पहले साल में है. यह भी अप्लाई कर सकते हैं.

• ग्रेजुएशन पास करने वाले विद्यार्थी जो अब पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते हैं वह एससी, बीसी विद्यार्थी इस अंबेडकर स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
• गौरतलब है कि इस छात्रवृत्ति को प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय 4 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

हरियाणा सरकार इतनी स्कॉलरशिप देती है

हरियाणा एससी बीसी अंबेडकर मेधावी छात्र योजना के तहत 60% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को 8000 से ₹12000 तक सालाना स्कॉलरशिप दी जाती हैं. दसवीं पास  विद्यार्थी को ₹8000 सालाना स्कॉलरशिप दी जाती है. वही 12वीं कक्षा पास जो ग्रेजुएशन कर रहे हैं, आर्ट्स या कॉमर्स स्ट्रीम से उनको ₹8000 छात्रवृत्ति दी जाती है. कोई इंजीनियर/टेक्निकल करने वाले विद्यार्थियों को 9000 और मेडिकल एडेड कोर्स करने वालों को 10000 सालाना छात्रवृत्ति दी जाती है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन आर्ट्स/ कॉमर्स/ साइंस स्ट्रीम से करने वाले विद्यार्थियों को 9000 सालाना छात्रवृत्ति दी जाती है. इंजीनियर टेक्निकल करने वाले 11000 और मेडिकल एएडेड कोर्स करने वालों को ₹12000 दिए जाएंगे.

ऐसे करें अप्लाई

छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को फॉर्म सरल पोर्टल के माध्यम से भरना होगा. सरल पोर्टल की वेबसाइट saralharyana.gov.in पर जाकर छात्रवृत्ति का फॉर्म भरा जा सकता है. छात्रवृत्ति के लिए 10 जनवरी 2022 से फॉर्म भरने शुरू हो जाएंगे. अप्लाई करने के लिए अंतिम तिथि 10 मार्च 2022 है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit