हिसार । अब तक जींद यूनिवर्सिटी की देखरेख में होने वाली पूरे हरियाणा में बीएड एडमिशन का प्रोसेस इस बार GJU यूनिवर्सिटी के माध्यम से भी किया जा रहा है. इसके तहत GJU से संबंधित 12 व CRSU जींद से संबंधित 15 कॉलेज शामिल हैं. बीएड एडमिशन प्रोसेस के लिए दोनों यूनिवर्सिटीज ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है. इस शेड्यूल के अनुसार कोविड-19 की वजह से एडमिशन का सारा प्रोसेस ऑनलाइन ही पूरा किया जाएगा.
GJU ने डीन फैकल्टी ऑफ एजुकेशन प्रो. वन्दना पूनिया को कोर्डिनेटर नियुक्त किया है तथा दाखिला से सम्बन्धित शिकायतों के निवारण के लिए एक ग्रीवेंस सेल भी बनाया है, जिसमें डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. उषा अरोड़ा, डीन ऑफ कॉलेजिज प्रो. सन्दीप राणा तथा प्रो. वन्दना पूनियां शामिल हैं. इस समय गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी से एक गर्वनमेंट एडिड कॉलेज तथा 11 सेल्फ फाइनेंसिंग बीएड कॉलेज सम्बद्ध है.
इनमें CR कॉलेज ऑफ एजुकेशन (गर्वनमेंट एडिड), सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, गुरुधाम कॉलेज ऑफ एजुकेशन, करतार मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन, लॉर्ड कृष्णा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, महर्षि दयानन्द कॉलेज ऑफ एजुकेशन, माता जियो देवी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, नवयुग कॉलेज ऑफ एजुकेशन, ऑक्सफोर्ड गर्ल्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सरस्वती कॉलेज ऑफ एजुकेशन और विजन इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन शामिल हैं.
CRSU जींद यूनिवर्सिटी का शेड्यूल
CRSU जींद यूनिवर्सिटी ने भी ऑनलाइन एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी किया है. शेड्यूल के अनुसार बीएड- एडमिशन 2020 के प्रोस्पेक्टस की उपलब्धता यूनिवर्सिटी पोर्टल पर 6 नंवबर से शुरू हो चुका है. इच्छुक अभ्यार्थी गवर्नमेंट एडिड कॉलेज की ऑनलाइन चॉइस फिलिंग फॉर्म 6 नंवबर से 20 नवंबर तक कर सकते हैं.
इसके बाद कैटेगरी वाइज फर्स्ट काउंसलिंग लिस्ट 23 नवंबर को जारी की जाएगी. वहीं दूसरी मैरिट लिस्ट 1 दिसंबर को व तीसरी फिजिकल काउंसलिंग कॉलेज अपने अनुसार 7 से 15 दिसंबर तक कर सकेंगे. कक्षाओं की शुरूआत 2 दिसंबर से किया जाएगा.
GJU का शेड्यूल
विवि ने कोविड-19 की वजह से उपरोक्त कॉलेजों में बीएड कोर्स सत्र 2020-21 के ऑनलाइन एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी किया है. शेड्यूल के अनुसार बीएड एडमिशन 2020 के प्रोस्पेक्टस की उपलब्धता यूनिवर्सिटी पोर्टल www.gjust.ac.in पर 16 नंवबर से शुरू होगी. इच्छुक अभ्यार्थी गवर्नमेंट एडिड कॉलेज की ऑनलाइन चॉइस फिलिंग फॉर्म 16 नंवबर से 7 दिसंबर तक कर सकते हैं.
इसके बाद गवर्नमेंट एडिड कॉलेज 9 दिसंबर को और 26 दिसंबर को सेल्फ फाइनेंस बीएड कॉलेज की टेंटेटिव मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. वहीं गवर्नमेंट एडिड कॉलेज की फाइनल मेरिट लिस्ट 13 दिसंबर और सेल्फ फाइनेंस कॉलेज की लिस्ट 30 दिसंबर को जारी की जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!