हिसार । GJU के दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला प्रक्रिया आरंभ हो गई है. GJU के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने मंगलवार को यूनिवर्सिटी के दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय दाखिला पोर्टल 2020-21 का उद्घाटन किया है.
इस उद्धघाटन के दौरान यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ. अवनीश वर्मा, निदेशक दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय प्रो. ओमप्रकाश सांगवान, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, कंप्यूटर एंड इंफोमेट्टिक्स सेंटर के निदेशक मुकेश कुमार, प्रोग्रामर विनीत कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. यशपाल सिंगला, विनोद गोयल व डॉ. सुनैना उपस्थित रहे.
निदेशक प्रो. ओमप्रकाश सांगवान ने कहा है कि यूनिवर्सिटी के दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय में वर्ष 2020-21 में 5 पोस्ट ग्रेजुएट व 3 अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिला प्रक्रिया आरंभ हो गई है. इन कोर्सेज में BA, BA मास कम्युनिकेशन, B.COM, MA मास कम्युनिकेशन, MBA, M.COM, MSC मैथेमेटिक्स तथा MCA शामिल हैं. इन कोसों में बिना विलम्ब शुल्क के एडमिशन की अंतिम तिथि 25 नवम्बर है. 500 रूपये विलम्ब शुल्क के साथ एडमिशन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2020 है ।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!