GJU डिस्टेंस एजुकेशन की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं की तिथि घोषित, ऑनलाइन माध्यम से होंगी परीक्षाएं

हिसार । गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (GJU) ने डिस्टेंस एजुकेशन की परीक्षाओं से जुड़ी अपडेट दी है. डिस्टेंस एजुकेशन के सभी कोर्सों की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं सिर्फ और सिर्फ ऑनलाइन मोड में कराई जाएंगी. दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया है कि दूरस्थ शिक्षा की सभी विषयों की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 6 नवंबर 2020 से ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी. ऑनलाइन माध्यम के जरिए लगभग 4000 विद्यार्थी अपनी अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं दे सकेंगे.

Guru Jambheswar University GJU Hisar

ईमेल के जरिए भेजा जाएगा प्रश्न पत्र
सभी विद्यार्थियों तक प्रश्न पत्र पहुंचाने के लिए ईमेल का सहारा लिया जाएगा. इसके लिए ईमेल के जरिए लिंक द्वारा प्रश्न पत्र विद्यार्थियों तक पहुंचाया जाएगा. इससे पहले यूनिवर्सिटी ने एक सॉफ्टवेयर भी बनाया था. इसके जरिए सभी विद्यार्थियों के मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी कन्फर्मेशन की जानकारी एकत्रित की गई थी. आज इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से अपनी कन्फर्मेशन की जानकारी देने का विद्यार्थियों के पास आखिरी दिन है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

ऑनलाइन परीक्षा से पहले होगी डेमो परीक्षा
डिस्टेंस एजुकेशन के डायरेक्टर प्रोफेसर OP सांगवान ने जानकारी देते हुए बताया है कि ऑनलाइन परीक्षाओं से पहले विद्यार्थियों को 3 और 4 नवंबर को डेमो परीक्षा की सुविधा दी जाएगी. इस डेमो परीक्षा से विद्यार्थियों को यह पता चल जाएगा की ऑनलाइन माध्यम से परीक्षाएं कैसे दी जाती हैं. इसके माध्यम से सभी विद्यार्थियों की ऑनलाइन परीक्षाओं से संबंधित हर दुविधा को दूर करने का प्रयास किया जाएगा. यह डेमो इसलिए दिया जा रहा है ताकि विद्यार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा के समय किसी समस्या का सामना ना करना पड़े.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से होगी मॉनिटरिंग
ऑनलाइन परीक्षा देने वाले सभी विद्यार्थियों पर नजर रखने के लिए और विद्यार्थियों द्वारा की जाने वाली नकल पर नकेल कसने के लिए खासा इंतजाम किए गए हैं. अब परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी के माध्यम से नजर रखी जाएगी. साथ ही हर 10-10 विद्यार्थियों के ग्रुप पर एक इंस्ट्रक्टर भी रखा जाएगा, जो विद्यार्थियों की हर गतिविधि पर अपनी नजर रखेगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी के माध्यम से विद्यार्थी की हर पल की हलचल को कैप्चर किया जाएगा. परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर यशपाल सिंगला ने बताया है कि यह परीक्षाएं पूर्ण रूप से ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पर आधारित होंगी. परीक्षा में कुल 70 प्रश्न पूछे जाएंगे. इन परीक्षाओं के लिए सवा घंटे की समय सीमा निर्धारित की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit