नई दिल्ली | सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) परीक्षाओं के पैटर्न में कई बदलाव किए गए हैं. जिनमें मुख्य रुप बदलाव दसवीं कक्षा के लिए किए गए हैं क्योंकि कोरोनावायरस के कारण परीक्षा का पैटर्न थोड़ा आसान किया गया था क्योंकि इस समय बच्चों की पढ़ाई काफी बाधित हुई थी. जिसके चलते वे उपयुक्त तैयारी नहीं कर पाए थे इसलिए, परीक्षा के पैटर्न में बदलाव करते हुए दसवीं कक्षा की गणित विषय में अब बहुविकल्पीय प्रश्नों को हटा दिया गया है जिनकी संख्या पहले 10 होती थी. उसके स्थान पर अब 1 अंक के प्रश्न का संक्षेप में उत्तर देना होगा. जिसके लिए ऑप्शन नहीं दिए जायेंगे अर्थात छात्रों को इसका हल स्वयं निकालना होगा. वहीं विज्ञान विषय के पेपर में भी बदलाव किया गया है जिसमें 2 अंक का प्रश्न हटा दिया गया है, इसलिए अब परीक्षा में केवल 3 व 5 अंक के प्रश्न ही पूछे जाएंगे.
सीबीएसई ने कोरोनावायरस के चलते ठीक से तैयारी न होने के कारण 2021 के प्रश्न पत्र में पहले इंटरमीडिएट की परीक्षा में बदलाव किया था परन्तु अब 10वीं कक्षा के पैटर्न में भी बदलाव किया गया है. जिसके कारण दोनों कक्षाओं की परीक्षा का पैटर्न एक जैसा रखा गया है जिसके अनुसार दसवीं का बेसिक व स्टैंडर्ड मैथ का पैटर्न भी एकसमान होगा.
वहीं दूसरी तरफ पेपरों में संक्षेपीकरण भी किया गया है जिसके चलते छोटे प्रश्नों की संख्या 20 से कम करके 16 कर दी गई है तथा विज्ञान में 6 प्रश्न बढ़ाये जबकि मैथ में 4 कम किये गए हैं. बहुविकल्पीय प्रश्नों के हटने से पढ़ाई में कमजोर कुछ छात्रों को परेशानी भी हो सकती है. खैर यह तो परीक्षा पेपर देखकर ही आकलन होगा कि एग्जाम का स्तर कैसा रहेगा. जानकारी प्राप्त करने के लिए सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in पर क्लिक करें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!