CTET Exam 2024 का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए आई खुशखबरी, एग्जाम सिटी चेक करने का लिंक हुआ एक्टिव

नई दिल्ली | CTET Exam 2024 के लिए आवेदन करने वाले लाखों अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर आई है. सीबीएसई द्वारा ऐसे सभी उम्मीदवारों की सहूलियत को देखते हुए परीक्षा शहर का लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, वह सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से अपने परीक्षा के शहर का पता लगा सकते हैं.

Exam Hall Center

साल में 2 बार होती है परीक्षा

बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा हर साल दो बार सीटेट परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है. पहली परीक्षा जुलाई के महीने में और दूसरी दिसंबर में आयोजित होती है. जो उम्मीदवार पेपर 1 को पास करते हैं वह 1 से 5 तक के शिक्षक के पद के लिए योग्य माने जाते हैं, जबकि जो उम्मीदवार पेपर 2 को पास करते हैं वह 6 से 8 कक्षा के शिक्षक पद के योग्य माने जाते हैं. नए नियमों के अनुसार सीटेट प्रमाण पत्र की पात्रता जीवन भर रहती है.

यह भी पढ़े -  CBSE स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, कक्षा 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम की गाइडलाइंस जारी

CTET परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम अंक

कुल 150 अंकों की इस परीक्षा में पास होने के लिए जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 60% अंक यानी 90 अंक लेने जरूरी होते हैं, वहीं अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 55% अंक यानी 82 अंक लेने आवश्यक होते हैं.

14 दिसंबर को है CTET परीक्षा

सीबीएसई द्वारा हालांकि अभी तक CTET Admit Card की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन यह परीक्षा 14 दिसंबर 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. बात करें अगर पिछले सालों की तो परीक्षा के दो से चार दिन पहले ही एडमिट कार्ड जारी किए जाते हैं और सिटी इनफॉरमेशन स्लिप 7 से 10 दिन पहले उपलब्ध करवाई जाती है.

यह भी पढ़े -  Rule Changes: गैस सिलेंडर महंगा, क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव; 1 दिसंबर से हुए बड़े बदलाव

ऐसे करें सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड

  • सबसे पहले आपको सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा.
  • उसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन को दर्ज करना होगा.
  • उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
  • आपकी स्क्रीन पर परीक्षा का शहर दिखाई दे जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit