चंडीगढ़ के विद्यार्थियों के लिए आई अच्छी खबर, स्कूलों में लाया जाएगा AI सिस्टम; सेकंडो में पढ़ेगा बच्चे के मन क़ी बात

चंडीगढ़ | राजधानी के स्कूलों से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आ रही है. यहां के स्कूलों में AI सॉफ्टवेयर लाने की तैयारी चल रही है. दरअसल, इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर को टीम केंपस लाइव द्वारा तैयार करने का काम किया जा रहा है. वहीं, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी सहायता से बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी मिल पाएगी. इसकी मदद से जरूरत पड़ने पर बच्चों की काउंसलिंग भी की जा सकेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

Xray AI

आत्महत्या के मामलों में आएगी गिरावट

इस तकनीक का सबसे बेहतर पहलू यह सामने आ रहा है कि यह सॉफ्टवेयर बच्चों का चेहरा पढ़ कर बता देगा कि बच्चे की मन की अवस्था क्या है? बच्चा खुश है, उदास है, सामान्य है या घबराया हुआ है. ऐसे दावे भी किये जा रहे हैं कि इसकी मदद से आत्महत्या करने वाले छात्रों की संख्या में गिरावट दर्ज होगी.

नीति आयोग और गूगल के बीच हो चुका है समझौता

गौरतलब है कि बीते कुछ सालों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एकदम से चर्चा में आया है. यह बिल्कुल नई तकनीक है. इसकी सहायता से मुश्किल से मुश्किल काम को चंद सेकंड में किया जा सकता है. भारत सरकार की थिंक टैंक समझे जाने वाले नीति आयोग और गूगल के बीच AI और मशीन लर्निंग के पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई फैक्टर पर एक साथ काम करने की सहमति बनी थी.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

AI ला सकता है क्रांतिकारी परिवर्तन

AI प्रौद्योगिकी विकसित करने और अनुसंधान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम तैयार करने की जिम्मेदारी नीति आयोग को सौंपी गई थी. अब आयोग राष्ट्रीय डाटा और एनालिटिक्स पोर्टल के साथ मिलकर राष्ट्रीय कार्य नीति विकसित करने का काम कर रहा है ताकि बड़े पैमाने पर इसका उपयोग किया जा सके. ऐसा माना जा रहा है कि देश भर में शिक्षा, स्वास्थ्य, रक्षा तथा कई अन्य क्षेत्रों में AI, क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit