दिल्ली में SC/ ST/ OBC और EWS स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, फ्री कोचिंग वाली इस योजना को फिर शुरू करेगी सरकार

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने गरीब छात्रों को त्योहारी सीजन पर बड़ी खुशखबरी दी है. सरकार ने अपनी “जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना” को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है. इसके तहत सिविल सर्विसेज, इंजिनियरिंग और मेडिकल जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त में कोचिंग दी जाएगी.

coaching center

बता दें कि दिल्ली सरकार द्वारा साल 2018 में इस Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana को लांच किया गया था लेकिन कुछ समय बाद इसे बंद करना पड़ा था. सरकार में SC/ ST कल्याण विभाग के मंत्री राजकुमार आनंद ने बताया है कि सरकार इस योजना को दोबारा शुरू करने जा रही है और इस योजना में कुछ अन्य प्रतियोगिताओं को भी शामिल किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

एक प्राइवेट न्यूज़ एजेंसी ने मंत्री के हवाले से बताया है कि इस योजना को बदलाव के साथ कैबिनेट मीटिंग में मंजूरी के लिए रखा जाएगा. बता दें कि 2018 में शुरू की गई इस योजना के अन्तर्गत SC/ ST/ OBC और EWS वर्ग के स्टूडेंट्स को सिविल सर्विसेज, इंजिनियरिंग और मेडिकल जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

हर महीने 2500 रूपए की आर्थिक मदद

इस योजना के तहत न सिर्फ मुफ्त कोचिंग बल्कि इनमें शिक्षा ग्रहण करने वाले स्टूडेंट्स को हर महीने 2,500 रूपए की आर्थिक मदद भी मिलती थी. किताबें खरीदने और कोचिंग सेंटर तक आवागमन करने के लिए यह मदद दी जाती थी. एक बैच में 5 हजार के आसपास स्टूडेंट्स ने इस योजना का लाभ उठाया था लेकिन कोरोना महामारी की शुरुआत की वजह से इसे बंद कर दिया गया था.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

दिल्ली सरकार के मंत्री ने बताया कि इस योजना को नवंबर 2021 में एक बार फिर शुरू किया गया था और तब 13 हजार छात्रों ने इसका फायदा उठाया था. हालांकि, कुछ दिनों के बाद इसे फिर बंद करना पड़ा. उन्होंने बताया कि हमने योजना में कुछ और बदलाव किए हैं ताकि कोचिंग सेंटर्स को समय पर पैसा मिल सके. स्टूडेंट्स के वेरिफिकेशन के बाद कोचिंग सेंटर्स को हर 6 महीने में राशि का भुगतान किया जाएगा. इसके अलावा, स्टूडेंट्स को हर तीसरे महीने स्टाइपेंड भी दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

राजकुमार आनंद ने बताया कि सरकार और भी प्रतियोगी परीक्षाओं को इसमें शामिल करने जा रही है. उन्होंने बताया कि कैबिनेट से मंजूरी और नोटिफिकेशन जारी होने के बाद कोचिंग इंस्टीट्यूट्स को रजिस्टर्ड करने का काम शुरू किया जाएगा. इस योजना में अच्छे कोचिंग सेंटर्स को ही शामिल किया जाएगा ताकि स्टूडेंट्स को बेहतर कोचिंग सुविधा देने का मकसद पूरा हो सकें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit