खुशखबरी: कल से शुरू होगी आईटीआई की कक्षाएं

गुरुग्राम । औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) मे नए शैक्षिक सत्र के तहत शुक्रवार से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की जाएँगी. कोरोना के चलते ई लर्निंग के माध्यम से प्रशिक्षणथियों को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके लिए कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा द्वारा प्रदेश के सभी निजी और सरकारी आईटीआई प्रचार्यो को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

ITI Haryana

महरौली रोड स्थित जिला महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की प्राचार्य श्री अरोड़ा ने बताया है कि शैक्षणिक सत्र के तहत दाखिले की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. विभाग के निर्देशों के अनुसार 27 नवंबर से नया सत्र शुरू किया जाएगा. जिस प्रकार लॉकडाउन में मास्टर ट्रेनर के जरिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर गया था. उसी प्रकार की नए सत्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा.विभाग द्वारा अभी 31 दिसंबर तक ऑनलाइन पढ़ाई करवाने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

इसके बाद परिस्थितियों पर निर्भर रहेगा, की कक्षाएं किस तरह लगे. सरला अरोड़ा द्वारा बताया गया कि ऑनलाइन कक्षाएं लगाने को लेकर संस्थान ने सभी तैयारियां कर ली है.नए सत्र में इंजीनियरिंग और गैर इंजीनियरिंग ट्रेड में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के व्हाट्सएप ग्रुप बना दिए गए हैं. अनुदेशकों को कहा गया है कि वह बेहतर तरीके से विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाई करवाई. दाखिले की प्रक्रिया अभी चल रही है. जो भी नए दाखिले किए जाएंगे उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ दिया जाएगा. विद्यार्थी 30 तक ट्रेड विकल्प में बदलाव कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit