Haryana Board 12th Result 2021 | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का परिणाम आज 26 जुलाई को शाम 03 बजकर 45 मिनट पर कर दिया है. परिणाम काे बोर्ड की अधिकारी वैबसाइट www.bseh.org.in पर देखा जा सकता है. 12वीं के दाे लाख 27 हजार 585 नियमित विद्यार्थियों का परिणाम जारी होगा. इनमें एक लाख 18 हजार 716 लड़के और एक लाख आठ हजार 869 लड़कियां शामिल हैं.
शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों से आंतरिक मूल्यांकन के अंक अपडेट करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है. विद्यार्थी इसे वेबसाइट पर अपना रोल नंबर, माता पिता का नाम या जन्मतिथि के आधार पर देख सकते हैं. 10वीं कक्षा का परिणाम सौ फीसदी रहा था. अब उम्मीद की जा रही है 12वीं का परिणाम भी सौ फीसद ही रहेगा.
नोट: कृपया हमारे इस पेज को रिफ्रेश करते रहे व शेयर करे.
Haryana Board 12th Result 2021- Live Updates
05:14 PM- इंतज़ार हुआ खत्म, रिजल्ट जारी
http://result.bsehexam2017.in/SrSecResult2021/MainResult.aspx यहाँ से देखे परिणाम
05:12 PM- हरियाणा बोर्ड के रिजल्ट में इस बार कोई भी टोपर नही है
05:09 PM- जल्द ही खत्म होने वाला है इंतज़ार
04:42 PM- बस कुछ पल और, फिर वेबसाइट पर होगा आपका रिजल्ट, लिंक पाने के लिए इस पेज पर बने रहे- Click Here
04:19 PM- विद्यार्थी बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट से चेक कर पाएंगे रिजल्ट
03:56 PM- थोड़ी उदासी की खबर: शाम पांच बजे बाद दिखेगा वेबसाइट पर रिजल्ट, अब पांच बजे तक करे प्रतीक्षा
03:54 PM- बस कुछ पल और, फिर वेबसाइट पर होगा आपका रिजल्ट, लिंक पाने के लिए इस पेज पर बने रहे
03:49 PM- Haryana Board Class 12 Result 2021
3376 बच्चों का रोका गया रिज़ल्ट.
1350 बच्चों को मिले 99 फिसदी अंक.
किसी बच्चे को नहीं मिले 100 फिसदी अंक
03:48 PM- 2 लाख 25 हजार बच्चों का रिजल्ट हुआ घोषित, शत प्रतिशत बच्चों को किया पास
03:46 PM- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी किया रिज़ल्ट, शिक्षा बोर्ड चेयरमैन जगबीर सिंह व सचिव राजीव प्रसाद ने रिज़ल्ट जारी किया
03:43 PM- विद्यार्थी मोबाइल पर भी देख पाएंगे परिणाम, बोर्ड की ऑफिसियल एप्लीकेशन करे डाउनलोड
03:39 PM- हरियाणा बोर्ड 12वीं का परिणाम 2021 अगले कुछ मिनट्स में घोषित किया जाएगा.
03:24 PM- बारहवी रिजल्ट को लेकर बोर्ड ऑफिस में प्रेस वार्ता शुरू
03:29 PM- रिजल्ट आने में बस कुछ ही देर और बाकी, कुछ ही समय में आ जायेगा रिजल्ट
03:25 PM- विद्यार्थियों का इंतज़ार बस कुछ देर में होने वाला है खत्म
03:17 PM- हरियाणा बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट हुई डाउन. वेबसाइट ओपन होने में लग रहा काफी समय.
03:08 PM- हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 की प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा के तुरंत बाद विद्यार्थी अपना परिणाम देख सकेंगे.
03:00 PM- हरियाणा बोर्ड रिजल्ट 2021 ऐसे करें चेक
बीएसईएच की आधिकारिक साइट bseh.org.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध हरियाणा कक्षा 12 परिणाम 2021 लिंक पर क्लिक करें.
रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
सबमिट पर क्लिक करें. परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
परिणाम की जांच करें और डाउनलोड करें.
एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
02:58 PM- एचबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 को चेक करने का डायरेक्ट लिंक दोपहर 3 बजे उपलब्ध होगा. परिणाम लिंक indiaresults.com और examresults.net जैसे निजी पोर्टलों पर उपलब्ध होगा.