DED Haryana Admission 2022: हरियाणा डीएलएड कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया शुरू, यहां देखें शेड्यूल

चंडीगढ़, DED Haryana Admission 2022 | हरियाणा डीएलएड एडमिशन की प्रकिया कल मंगलवार से शुरू हो रही है. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.dedharyana.org पर जाना होगा और आनलाइन फार्म भरना होगा. ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है. छात्र आसानी से फॉर्म को भर सकते हैं.

HBSE

जो उम्मीदवार हरियाणा डीएलएड आवेदन पत्र 2022 जमा करेंगे, उन्हें फॉर्म जमा करने से पहले अपनी पात्रता मानदंड के बारे में पता होना चाहिए. हरियाणा डीएलएड 2022 आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित उम्मीदवारों की मेरिट सूची जारी की जाएगी. जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में आएगा उन्हें काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा. आवेदन शुल्क जनरल कैटेगरी के लिए 500 रूपये और एससी, बीसी के लिए 275 रूपये है.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

शैक्षिक योग्यता

  • हरियाणा डी.एड प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए.
  • बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा, भिवानी से सीनियर सेकेंडरी यानी कक्षा 12वीं या समकक्ष डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त करने चाहिए.
  • आरक्षित जाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 5 प्रतिशत अंकों की छूट है.
  • 10वीं कक्षा में संस्कृत या हिंदी होनी चाहिए.
यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

आवेदन पत्र कैसे जमा करें

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके Haryana D.El.Ed 2022 ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं।

स्टेप 1- सबसे पहले www.dedharyana.org इस लिंक पर क्लिक करें या आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

स्टेप 2- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर आवेदन के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब हरियाणा D.El.Ed के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरें.

स्टेप 4- रजिस्ट्रेशन के बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म भरें और सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

स्टेप 5- आवेदन पत्र पूरा होने के बाद, आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म का प्रिंटआउट लें.

एडमिशन का पूरा शेड्यूल

  • 16 अगस्त से लेकर 27 अगस्त तक फार्म भर सकते हैं. अंतिम तिथि 29 अगस्त है.
  • पहली लिस्ट 31-8-2022 दोपहर 3 बजे जारी की जाएगी.
  • दूसरी एडमिशन की प्रक्रिया 3-9-2022 (दोपहर 3) को शुरू होगी और 6-9-2022 तक चलेगी.
  • तीसरी एडमिशन की प्रक्रिया 6-9-2022 (दोपहर 3 बजे) को शुरू होगी और 10-9-2022 तक चलेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit