पानीपत । हरियाणा में सर्दी बढ़ने लगी है और इसके साथ ही स्कूलों के समय में भी बदलाव किया गया है. दरअसल, हरियाणा के स्कूल शिक्षा निदेशालय ने भी सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को यह आदेश जारी किया है कि 20 दिसंबर से सभी स्कूलों में बच्चों की कक्षाएं सुबह 10 बजे से शुरू होंगी, जबकि शिक्षकों को सुबह 9.30 बजे पहुंचना होगा. अब नए शेड्यूल के मुताबिक स्कूल खुलेंगे और छुट्टियां भी रहेंगी.
ये होगा स्कुल नया शेड्यूल
नए आदेश के मुताबिक अब बच्चो के स्कुल का समय सुबह 10 बजे से 2 बजे तक का कर दिया गया हैं. लेकिन ये समय केवल बच्चों के लिए बदला गया हैं. स्कुल के शिक्षकों को उसी समय यानी सुबह 9: 30 बजे 2: 30 बजे तक स्कुलों में उपस्थित रहना होगा.
इन दिशा-निर्देशो को किया जारी
बच्चों को मध्याह्न भोजन के तहत सूखा राशन पहले की तरह ही दिया जाएगा. इसके साथ – साथ जो विद्यार्थी ऑनलाइन शिक्षा से जुड़े रहकर अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं, उन्हें इसकी अनुमति दी जाएगी. वही जो विद्यार्थी विद्यालय में आकर ऑफलाइन कक्षा में शामिल नहीं होना चाहते हैं उनके माता -पिता को विद्यालय को लिखित रूप से अवगत करवाना होगा. क्योकि कोविड की बढ़ती संख्या को देखते हुए माता – पिता बच्चों को स्कुल भेजने में कतराते हैं इसलिए स्कुलों का समय बदलने के साथ – साथ इन आदेशों को जारी किया गया हैं.
कोविड को लेकर स्कुलों में सख्त कदम
कोरोना की बढ़ती संख्या के चलते स्कूलों में कोविड-19 नियमों का पालन सख्ती से किया जाएगा. ऐसे में विद्यार्थी एक दिन में पूरी संख्या में आने की बजाय आधे बुलाए जाएगे. इससे पहले विभाग ने पूरी संख्या में बच्चों के स्कुल खोलने की घोषणा की थी, लेकिन बाद में कोर्ट की सख्ती के कारण इसे वापस ले लिया गया. कोरोना का नया वेरिएंट आने के बाद से और भी सावधानी बरती जा रही है.
तापमान में लगातार गिरावट
हरियाणा के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. पिछले 3 दिनों से शीतलहर भी चल रही है, जिससे सर्दी और बढ़ गई है. एक सप्ताह में तापमान में 5 डिग्री से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में आने वाले दिनों में सर्दी और भी बढ़ेगी.
हरियाणा के सभी निजी व सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। अब विद्यार्थियों के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। वहीं अध्यापकों को सुबह 9:30 से दोपहर 2:30 बजे तक उपस्थित रहना होगा। यह आदेश 20 दिसंबर से आगामी आदेश तक लागू रहेंगे।#DIPRHaryana pic.twitter.com/qSqfuCnKhi
— DPR Haryana (@DiprHaryana) December 17, 2021
राज्य के शिक्षा विभाग ने पहले ही स्कूलों के समय में बदलाव करने का फैसला किया है ताकि स्कूल जाने और आने वाले छात्रों को परेशानी का सामना न करना पड़े.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!