चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग के साथ-साथ अन्य वर्गों के छात्रों को भी शामिल करने के लिए ‘डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्र योजना’ में संशोधन किया है.
हरियाणा सरकार ने डॉक्टर अंबेडकर मेधावी छात्र योजना में संशोधन किया है. जिसके फलस्वरुप संशोधित योजना में अब अनुसूचित जाति एवं जनजाति घुमंतू जाति व पिछड़ा वर्ग के साथ-साथ अन्य सभी वर्गों के छात्रों को दसवीं कक्षा के बाद छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी. इस छात्रवृत्ति की राशि से छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. इसका प्रयोग छात्र अपनी शिक्षा प्राप्त करने में करते हैं.
जानिए छात्रवृति योजना में क्या हुए बदलाव
उपायुक्त महावीर कौशिक ने जानकारी दी है कि डॉ. अंबेडकर मेधावी संशोधित छात्र योजना शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ रही प्रतिस्पर्धा के युग में अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, टपरिवास, घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु एवं पिछड़े वर्ग तथा अन्य सभी वर्गों के विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा में रखने के लिए तथा उनकी सक्षमता को बढ़ाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती हैं.
इसका एक महत्वपूर्ण उद्देश्य मैट्रिक से स्नातकोत्तर कक्षाओं में ज्यादा अंक प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना भी है. इसके अतिरिक्त योजना की बाकी शर्तें बरकरार रहेंगी. महावीर कौशिक ने बताया है कि दसवीं में अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग के छात्रों द्वारा 60% (ग्रामीण) 70% अंक (शहरी) पिछड़ा वर्ग-बी व अन्य सभी वर्गों के छात्रों के लिए 75% (ग्रामीण) और 80% (शहरी) अंक प्राप्त करने पर 11वीं व सभी डिप्लोमा कोर्स के प्रथम वर्ष में दाखिला लेने पर ₹8000 दिए जाते हैं.
जानिए कितनी राशि प्रदान की जाती है
इसी प्रकार से 12वीं कक्षा में केवल अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए 70% ग्रामीण बैंक 75% शरीर को प्राप्त कर लें स्नातक के प्रथम वर्ष आर्ट कॉमर्स साइंस डिप्लोमा कोर्स इसके लिए ₹8000 इंजीनियर तकनीकी व व्यवसाई कोर्स के लिए 9 हजार रुपए, चिकित्सा एलाइड कोर्सेज के लिए ₹10000 तथा स्नातक कक्षाओं में केवल अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए 60% (ग्रामीण) व 65% (शहरी) अंक प्राप्त करने पर स्नातकोत्तर के प्रथम वर्ष आर्ट, कॉमर्स, साइंस, डिप्लोमा कोर्स के लिए 9 हजार रुपए व इंजीनियरिंग, तकनीकी में व्यवसायिक कोर्स इसके लिए 11 हजार रुपए और चिकित्सा आईलैंड कोशिश के लिए 12 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!