हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को मिलेगी मुफ्त मेडिकल कोचिंग की सुविधा

चंडीगढ़ | हरियाणा के सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने वाले गरीब व मेधावी स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. डॉक्टर बनने का सपना संजोए बैठे इन स्टूडेंट्स को मेडिकल कोचिंग के लिए अब निजी संसाधनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. सूबे की नायब सैनी सरकार ऐसे स्टूडेंट्स के लिए बिल्कुल मुफ्त में मेडिकल कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराएगी, ताकि वे नीट और अन्य मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में सफलता हासिल कर सकें.

School Student

शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश

प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने इस संबंध में विभाग को निर्देश दिए हैं कि वे कक्षा 10वीं और 12वीं के मेडिकल स्ट्रीम के छात्रों को ध्यान में रखते हुए इस योजना का पूरा खाका तैयार करें. यह कोचिंग NEET और अन्य मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के लिए होगी, ताकि गरीब परिवारों के बच्चे अपने सपनों को साकार कर सकें.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ में 2 दिन डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक, यहां देखें कौन सी सड़कें रहेगी बंद और कौन-सी रहेगी चालू

इस प्रस्तावित योजना के तहत 5 से 7 गांवों का एक क्लस्टर बनाया जाएगा और सरकारी स्कूलों में शाम के समय इन स्टूडेंट्स को कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. प्रत्येक बैच में कम से कम 40 स्टूडेंट्स होंगे. सरकार का यह कदम उन स्टूडेंट्स के लिए वरदान साबित होगा, जो निजी कोचिंग सेंटर की महंगी फीस का खर्च उठाने में सक्षम नहीं है.

यह भी पढ़े -  IAS अशोक खेमका को रिटायरमेंट से पहले हरियाणा सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी, सौंपा ये पदभार

‘सुपर- 100’ से अलग होगी योजना

हरियाणा प्रदेश में पहले से ‘सुपर- 100’ कार्यक्रम के तहत प्रतिभाशाली छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है, जिसमें चयनित छात्रों को ट्यूशन, रहन- सहन और अन्य सुविधाएं निःशुल्क मुहैया कराई जा रही है. नयी योजना इसके समानांतर होगी, लेकिन इसमें किसी लिखित परीक्षा की आवश्यकता नहीं होगी.

पायलट प्रोजेक्ट से होगी शुरुआत

पहले चरण में इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर एक जिले से शुरू किया जायेगा और सफलता के बाद पूरे प्रदेश में इस योजना का विस्तार किया जाएगा. सरकारी स्कूलों के विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को कोचिंग देने की जिम्मेदारी दी जाएगी और आवश्यकता पड़ी, तो प्राइवेट कोचिंग संस्थानों के विशेषज्ञ शिक्षकों को भी नियुक्त किया जाएगा.

शिक्षा विभाग प्रदेशभर में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले होनहार स्टूडेंट्स के लिए कोचिंग का प्रबंध करेगा. हमारी सरकार के पास इसका पूरा इन्फ्रास्ट्रक्चर है और जरूरत पड़ने पर प्राइवेट शिक्षकों की सेवाएं भी ली जाएंगी. राज्य सरकार स्टूडेंट्स को उनके लक्ष्य तक पहुंचाने में किसी भी सूरत में पीछे नहीं हटेगी- महिपाल ढांडा, शिक्षा मंत्री, हरियाणा

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit