हरियाणा में फिर बढ़ी स्कूलो की छुट्टिया, अधिकारिक आदेश जारी

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने कोविड 19 महामारी के मद्देनजर संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए तिथि 22 अप्रैल 2021 को राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 31 मई 2021 तक गर्मियों की छुट्टियां घोषित करते हुए विद्यार्थियों और अध्यापकों के लिए विद्यालयों को बंद कर दिया था.

school corona news

इस संदर्भ में वर्तमान स्थिति का अवलोकन करने के बाद सरकार द्वारा ग्रीष्म अवकाश को 15 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया है. जिसके तहत विद्यालयों को विधार्थियों के लिए 15 जून तक बंद रखने का निर्णय किया है तथा विद्यालय मुखिया द्वारा तैयार किए गए रोस्टर के आधार पर 50% अध्यापक ही विद्यालय में 1 जून 2021 से आएंगे. विद्यालय का समय सुबह 9 से 12 बजे तक रहेगा. अब विद्यार्थियों को 15 जून के बाद ही स्कूल बुलाया जा सकता है.


इस दौरान विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा विद्यालयों के अनिवार्य शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्य जैसे रिपोर्ट कार्ड का अध्ययन एवं वितरण, परीक्षा परिणाम रजिस्टर संबंधित कार्यों का काम, दाखिले से संबंधित औपचारिकताएं पूरी करना तथा विभाग के MIS पर अपडेट करना, ड्रापआउट होने की आंशका वाले विधार्थियों के अभिभावकों से सम्पर्क करना आदि रहेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit