चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने कोविड 19 महामारी के मद्देनजर संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए तिथि 22 अप्रैल 2021 को राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 31 मई 2021 तक गर्मियों की छुट्टियां घोषित करते हुए विद्यार्थियों और अध्यापकों के लिए विद्यालयों को बंद कर दिया था.
इस संदर्भ में वर्तमान स्थिति का अवलोकन करने के बाद सरकार द्वारा ग्रीष्म अवकाश को 15 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया है. जिसके तहत विद्यालयों को विधार्थियों के लिए 15 जून तक बंद रखने का निर्णय किया है तथा विद्यालय मुखिया द्वारा तैयार किए गए रोस्टर के आधार पर 50% अध्यापक ही विद्यालय में 1 जून 2021 से आएंगे. विद्यालय का समय सुबह 9 से 12 बजे तक रहेगा. अब विद्यार्थियों को 15 जून के बाद ही स्कूल बुलाया जा सकता है.
प्रदेश के सभी स्कूलों में 15 जून तक बढाई गई बच्चों की छुट्टियां
कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया गया फैसला
शिक्षक और स्कूल स्टाफ के लिए रोस्टर के तहत खुलेंगे स्कूल
1 जून से 50 फीसदी शिक्षक और स्कूल स्टाफ रोस्टर से स्कूल में रहेंगे मौजूद
शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी pic.twitter.com/nMxEfRRM5I
— DPR Haryana (@DiprHaryana) May 28, 2021
इस दौरान विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा विद्यालयों के अनिवार्य शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्य जैसे रिपोर्ट कार्ड का अध्ययन एवं वितरण, परीक्षा परिणाम रजिस्टर संबंधित कार्यों का काम, दाखिले से संबंधित औपचारिकताएं पूरी करना तथा विभाग के MIS पर अपडेट करना, ड्रापआउट होने की आंशका वाले विधार्थियों के अभिभावकों से सम्पर्क करना आदि रहेंगे.