Haryana School’s: हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने जारी की 75% ग्रांट, स्कूलों में विकास कार्यों को मिलेगी गति

कुरुक्षेत्र । शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार 20 सितंबर से प्रदेशभर में पहली से तीसरी कक्षा तक के लिए भी स्कूल खोले गए हैं. ऐसे में कोरोना महामारी के प्रति हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने भी स्कूली बच्चों को लेकर अपनी सजगता दिखानी शुरू कर दी है. बता दें कि परिषद ने कोरोना महामारी से बचाव हेतु उपकरण खरीदने के लिए स्कूल ग्रांट की कुल राशि का 25% सितंबर महीने की शुरुआत में ही जारी कर दी थी और अब बची हुई 75% यानि 1 करोड़ ,84 लाख,76 हजार 500 रुपए की स्कूल ग्रांट भी जारी कर दी है. बहुत जल्द इस राशि को स्कूलों के खातों में जमा करवा दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

SCHOOL

शिक्षक सहायक सामग्री पर खर्च होगी 15% राशि

एपीसी डॉ सुनील कौशिक ने बताया कि परिषद की ओर से जारी 75% स्कूल ग्रांट में से 15% राशि शिक्षक सहायक सामग्री के लिए उपयोग में लाई जाएगी और अन्य 60% राशि स्कूल के कार्यों के लिए खर्च की जाएगी.

पेयजल व्यवस्था से लेकर शौचालय तक की सुविधा

एपीसी डॉ सुनील कौशिक ने बताया कि 60% राशि बिजली, पानी, इंटरनेट सेवा के बिलों का भुगतान , स्कूल भवन की मरम्मत, शौचालयों की मरम्मत, पौधारोपण, मुख्य वार्षिक दिवसों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, वार्षिक खेलों का आयोजन इत्यादि कार्यों में खर्च की जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इन BPL परिवारों के राशन कार्ड कटने तय, डिपो होल्डर ने भेजने शुरू किए मैसेज

बच्चों की संख्या अनुसार ग्रांट का ब्योरा

बच्चों की संख्या- कुल ग्रांट राशि -75 फीसद

1 से 30- 10,000,7,500

31 से 100- 25,000, 18,750

101 से 250- 50,000, 37,500

251 से 1000- 75,000, 56,250

1000 से अधिक 1,00000, 75,000
परिषद द्वारा सितंबर महीने की शुरुआत में ही स्कूल ग्रांट की 25% राशि जारी कर दी गई थी और अब बाकी 75% ग्रांट राशि जारी की गई है. इस राशि का प्रयोग स्कूल में होने वाले विकास कार्यों के लिए किया जाएगा.
विनोद कौशिक,डीपीसी, समग्र शिक्षा, कुरुक्षेत्र

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit