जीरो डिग्री पर भी खुले है हरियाणा के स्कूल, छात्रों के स्वास्थ के प्रति सरकार लापरवाह

हिसार। भारतीय मौसम विभाग द्वारा मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, संपूर्ण उत्तर भारत ठंड की लहरों की चपेट में है, कुछ दिनों तक यह सिलसिला जारी रहेगा. IMD की रिपोर्ट के अनुसार, “पश्चिमी विक्षोभ के निकट आने के प्रभाव के तहत जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में बहुत अधिक वर्षा / बर्फबारी हो रही है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी छिटपुट बारिश, बर्फबारी होगी. जबकि पंजाब, हरियाणा में बारिश होने की संभावना है. हरियाणा में ठंड अपनी चरम सीमा पर पहुंच गई है. वर्षा होने की वजह से ठंड का प्रकोप और अधिक बढ़ गया है. अब मौसम विभाग ने हरियाणा में ओलावृष्टि की संभावना भी जताई है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

School

स्कूलों की नहीं हो रही छुट्टियां, ठंड में बच्चे परेशान

इतनी ठंड पड़ने के बावजूद हरियाणा सरकार ने अभी तक हरियाणा में स्कूलों की छुट्टियों के संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की है. हालांकि, आमतौर पर इतनी ठंड के मौसम में जनवरी के महीने में स्कूलों की छुट्टियां कर दी जाती है. परंतु अभी तक हरियाणा सरकार या हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से स्कूलों की छुट्टियों के संबंध में कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

विद्यार्थी अभिभावक और अध्यापक गण सभी स्कूलों के खुलने या बंद होने की स्थिति को लेकर असमंजस में है. जब तक विभाग या सरकार की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जाती तब तक स्कूल इसी प्रकार रेगुलर चलते रहेंगे. परंतु इतनी कड़कड़ाती ठंड में बच्चों को स्कूल आने में बहुत परेशानी हो रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit