चंडीगढ़ | हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर ने जानकारी दी कि हरियाणा में कोरोना की गाइड लाइन के साथ छठी से लेकर आठवीं तक के स्कूलों को खोला जाएगा. हरियाणा सरकार फरवरी माह में छठी से आठवीं कक्षा के लिए स्कूल खोलने जा रही है.
फरवरी माह में लगेंगी छठी से लेकर आठवीं तक की कक्षाएं
शिक्षा मंत्री ने बताया कि अप्रैल के महीने में परीक्षाओं का आयोजन करवाया जाएगा. स्कूल खोलने के संबंध में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन भी शिक्षा अधिकारियों के सामने पहले ही गुहार लगा चुका है. अब सरकार ने इस पर अंतिम निर्णय लेते हुए फरवरी माह में स्कूल खोलने का निर्णय लिया है. बता दे कि सरकारी स्कूलों में छठी से आठवीं तक साडे 5.50 लाख विद्यार्थी पंजीकृत है. जो कोरोना की वजह से घर पर रहकर पढ़ाई करने के लिए मजबूर है. सरकार ने स्वयं नौवीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल दिसंबर में खोलने के आदेश दिए थे.
अन्य राज्यों की तरह हरियाणा में भी स्कूल खुलने जा रहे हैं
खास बात है कि अन्य पड़ोसी राज्यों में भी स्कूल खुल चुके हैं. अब जल्द ही चंडीगढ़ में भी स्कूल खोलने की तैयारी की जा रही है. इस बार नया शैक्षणिक स्तर अप्रैल से शुरू ना होकर जून से शुरू होगा. पिछले साल कोरोना महामारी के चलते सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था. अब तक पूरी व्यवस्था पटरी पर नहीं लौट पाई है. बोर्ड की परीक्षाएं अप्रैल में आयोजित करवाई जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!