आठवीं कक्षा तक के बच्चों के खातों में आएंगे 200-300 रुपए, जानिए क्या है सरकार की योजना

पंचकूला। हरियाणा सरकार कोरोना महामारी के चलते इस साल आठवीं कक्षा तक के बच्चों को पुस्तकें खरीदने के लिए धनराशि सीधे उनके खाते में भेजेंगी. शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि आठवीं कक्षा तक के छात्रों को पुस्तकें खरीदने के लिए राशि सीधे उनके खातों में डालने का काम किया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि शनिवार को हाई पावर पर्चेज कमेटी में आठवीं तक के छात्रों की पुस्तकें खरीदने पर विचार-विमर्श किया गया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष पर कांग्रेस का रुख साफ, हुड्डा के बजाए इस नेता को मिल सकती है जिम्मेदारी

KanwarPal Gurjar
शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि हमने प्लानिंग की है कि सीनियर विधार्थियों की पुस्तकें लेकर जूनियर विधार्थियों को दी जाएगी. वहीं पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों की पुस्तकें खरीदने की बजाय ,हर विधार्थी के खाते में 200 से 300 रुपए सीधे भेजें जाएंगे. शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया में करीब 17 लाख बच्चों के लिए अनुमानित बजट 40 करोड़ रुपए रखा गया है.
वहीं दसवीं कक्षा के परिणाम को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि परीक्षा परिणाम से अगर कोई छात्र संतुष्ट नहीं हैं तो कोरोना से हालात सामान्य होने पर परीक्षा ली जाएगी और उसमें टॉप करने वाले छात्रों को ही स्कालरशिप राशि दी जाएगी. स्कूलों के खोलने बारे बातचीत में शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहें हैं, उसके बाद ही स्कूल खोलने के बारे में कोई निर्णय लिया जाएगा. अभी स्कूल खोलने के बारे में हमने कोई फैसला नहीं किया है.
प्राइवेट स्कूलों पर कसेंगे लगाम
प्राइवेट स्कूलों की मनमाने तरीके से शुल्क वृद्धि पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार फॉर्म-6 को लेकर जल्द ही एक नया फार्मूला लाने जा रही है. इसके बाद एक निश्चित सीमा से अधिक शुल्क प्राइवेट स्कूल नहीं वसूल पाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit